Loading election data...

डीएम ने संभावित बाढ़ की तैयारी को ले बीडीओ, सीओ सहित अन्य अधिकारियों के साथ की बैठक

नेपाल के इलाके में तेज बारिश होने के कारण नदियों के जल निस्सरण में वृद्धि हुई है

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 8:06 PM

किशनगंज . संभावित बाढ़ एवं आपदा के मद्देनजर जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने सभी बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ, ग्राम पंचायत के मुखिया, आपदा कार्य से जुड़े पदाधिकारी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आरडबल्यूडी, बिजली विभाग आदि अभियंताओं के साथ बैठक की. जिलाधिकारी ने कहा कि नेपाल के इलाके में तेज बारिश होने के कारण नदियों के जल निस्सरण में वृद्धि हुई है हालांकि जिले में फिलहाल सभी नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही है. आपदा प्रबंधन की दृष्टिकोण से सभी बीडीओ, सीओ, पंचायत के मुखिया अपने क्षेत्रों के आपदा मित्र से समन्वय स्थापित कर सूची तैयार करेंगे,तथा उनका दूरभाष नंबर सभी को शेयर करेंगे. बैंठक में जिला पदाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग सभी दवाओं का स्टॉक, ब्लीचिंग पाउडर, कार्बोलिक एसिड आदि का स्टॉक सभी प्रखंड में भरपूर मात्रा में उपलब्ध होना चाहिए. वहीं आपदा से जुड़े सभी कर्मियों को लगातार मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया. सभी ग्राम पंचायत के मुखिया पंचायत में सभी आमजनों से समन्वय स्थापित करेंगे, उन्हें सही जानकारी देंगे. पंचायत में विकास के कार्य बारिश के कारण बाधित नहीं होने चाहिए. सभी के साथ कोऑर्डिनेट करके एसडीआरएफ की टीम नियमित रूप से मॉक ड्रिल करेंगी. जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ, सीओ को नियमित रूप से क्षेत्र में घूम कर लोगों को जागरूक करेंगे. बाढ़ आश्रय स्थल में उपलब्ध बेसिक फैसिलिटी का भौतिक सत्यापन करेंगे. साथ ही बाढ़ को लेकर फैलाई जाने वाली अफवाहों पर नजर रख्रेंगे तथा अफवाह फैलाने वाले शराती तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे. सभी प्रखंड-अंचलों में कंट्रोल रूम चालू करते हुए कंट्रोल रूम का नंबर सभी को जारी का निदेश दिया गया ।10. जिला कंट्रोल रूम 24*7 कार्यरत है.जिसका नंबर है- 06456 225152 है. आपदा संबंधित सभी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version