महिला हेल्प लाइन की जिला योजना प्रबंधक को डीएम ने पद से हटाया
जिला योजना प्रबंधक शशि शर्मा पर एक महिला द्वारा लगाये गये गंभीर आरोपों के बाद डीएम विशाल राज ने उन्हें तत्काल पद से हटाते हुए दूसरी जगह प्रतिनियुक्त कर दिया है.
किशनगंज. किशनगंज महिला हेल्प लाइन की जिला योजना प्रबंधक शशि शर्मा पर एक महिला द्वारा लगाये गये गंभीर आरोपों के बाद डीएम विशाल राज ने उन्हें तत्काल पद से हटाते हुए दूसरी जगह प्रतिनियुक्त कर दिया है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि जांच प्रभावित ना हो और निष्पक्ष जांच हो सके. शनिवार को डीएम विशाल राज ने बताया कि महिला हेल्प लाइन की जिला योजना प्रबंधक शशि शर्मा पर लगे आरोपों के बाद उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था. उन्होंने जो स्पष्टीकरण दिया, उसे दिखवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है.
क्या है मामला
एक पीड़ित विधवा महिला ने कई गंभीर आरोप लगाये हैं. इसकी शिकायत महिला ने जिलाधिकारी विशाल राज से भी की थी. जिला पदाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम गठित कर जांच का आदेश दिया. टीम में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार और जिला योजना पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह शामिल थे. जांचोंपरांत दोनों अधिकारियों ने बीते सोमवार डीएम को जांच रिपोर्ट सौंप दी थी. महिला ने आरोप लगाया था कि शशि शर्मा ने मुझसे कहा कि तुम देखने में खूबसूरत हो और जवान भी हो और इसका फायदा उठाओ. किसी मालदार पुरूष को पटा कर मोटी रकम कमा सकती हो. फिर क्यों ससुराल वाले को परेशान कर रही हो.पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2020 में अशफाक आलम से मेरी शादी हुई थी. मेरे पिता दान स्वरूप जेवर, पलंग, टीवी, फ्रिज के अलावे बर्तन आदि दिये थे. कुछ साल के बाद मेरे पति का निधन हो गया. इसके बाद ससुराल वाले मेरा सामान नहीं दे रहे हैं और मुझे घर से भी निकाल दिया. पीड़िता नुसरत परवीन ने शशि शर्मा पर उसके ससुर से डेढ़ लाख की रिश्वत लेने के आरोप के साथ-साथ उसे जानबूझकर परेशान करने का भी आरोप लगाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है