भू-अर्जन से संबंधित मामलों की डीएम ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में भू-अर्जन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक कार्यालय वेश्म में आहूत की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 8:20 PM

किशनगंज .जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में भू-अर्जन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक कार्यालय वेश्म में आहूत की गई. बैठक में जिला भू -अर्जन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि रतुआ नदी पर तटबंध का निर्माण कार्य हो चुका है. एसएच. 99 अन्तर्गत बहादुरगंज से दिघलबैंक के बीच सड़क के चौड़ीकरण का कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है, जिसमें लगभग 17 एकड़ का मुआवजा भुगतान किया जा चुका है. किशनगंज से बहादुरगंज फोरलेन के अन्तर्गत 80 एकड़ का जमीन का मुआवजा भुगतान किया जा चुका है. साथ ही महानंदा नदी के बाया एवं दाया तटबंध के लिए मुआवजा की राशि का भुगतान प्रारंभ की जा चुकी है. इन सभी परियोजनाओं में भूमि संबंधी कागजात प्राप्त होने के उपरांत एक सप्ताह के अन्दर मुआवजे का भुगतान किया जायेगा. बहादुरगंज से टेढ़ागाछ पथ के चौड़ीकरण के लिए कुल 17 मौजा में सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है, दो से तीन दिनों में सर्वेक्षण का कार्य पुरा कर लिया जायेगा. इसके उपरांत अधिसूचना जारी कर रैयतों को मुआवजे का भुगतान किया जायेगा. अतः सभी रैयतों से अनुरोध है कि अपनी भूमि संबंधी कागजातों को अद्यतन करा लें ताकि मुआवजे का भुगतान यथाशीघ्र किया जा सके. बैठक में जिला भू -अर्जन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version