सात निश्चय के तहत किये जा रहे कार्यों की डीएम ने बैठक में की समीक्षा, दिये कई निर्देश

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम योजना, हर घर नल का जल (ग्रामीण) योजना, सभी गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (ग्रामीण), हर घर नल का जल (शहरी), ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (शहरी) से संबंधित योजनाओं की गहन समीक्षा की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 8:15 PM
an image

किशनगंज जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में सात निश्चय की समीक्षा बैठक कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई. बैठक में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम योजना, हर घर नल का जल (ग्रामीण) योजना, सभी गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (ग्रामीण), हर घर नल का जल (शहरी), ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (शहरी) से संबंधित योजनाओं की गहन समीक्षा की गई. बैठक में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत वार्षिक लक्ष्य के अनुपात में डीआरसीसी में प्राप्त आवेदनों की संख्या में गत वित्तीय वर्ष तक प्राप्त आवेदनों की संख्या 6027 है एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्राप्त आवेदनों की संख्या 485 है कुल मिलकर 6512 आवेदन प्राप्त हुए हैं. शिक्षा वित्त निगम द्वारा स्वीकृत आवेदनों की संख्या 4947 एवं एकरारनामा हस्ताक्षरित कर निगम को प्रेषित आवेदनों की संख्या 4881 है. ऋण राशि की अगली किस्त के लिए डीआरसीसी पर प्राप्त आवेदनों के अनुपात में जिला स्तर से राज्यस्तरीय निगम को अनुशंसित आवेदनों की संख्या में से अगली किस्त हेतु डीआरसीसी पर प्राप्त आवेदनों की संख्या 2235 एवं अगली किस्त हेतु जिला स्तर से राज्य स्तरीय निगम को अनुशंसित आवेदनों की संख्या 2231 है. मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के अंतर्गत गत वित्तीय वर्ष तक लक्ष्य 42195 तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष का लक्ष्य 1678 है जिले की कुल लक्ष्य 43873 निर्धारित है. कुशल युवा कार्यक्रम योजना के अंतर्गत किशनगंज जिले में गत वित्तीय वर्ष तक का लक्ष्य 42926 एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष का लक्ष्य 5200 है कुल मिलकर 48126 लक्ष्य निर्धारित है जिसमें से डीआरसीसी में कुल आवेदनों की संख्या 43297 है सहायक प्रबंधक द्वारा कुल निष्पादित आवेदनों की संख्या 43297 है. केवाईपी पोर्टल पर हस्तांतरित आवेदनों की संख्या 43069 है प्रशिक्षित आवेदनों की संख्या 21767 है. जिलाधिकारी के द्वारा केवाईपी के अंतर्गत प्रशिक्षित आवेदकों की संख्या को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने का निदेश दिया गया. हर घर नल का जल- ग्रामीण के अंतर्गत कुल वार्डों की संख्या 1769 है पूर्व से लक्षित घरों की संख्या 270981 है. सभी घरों को नल जल सुविधा से अच्छादित कर दिया गया है. सोलर स्ट्रीट लाइट के अधिष्ठापन के लिए गत वित्तीय वर्ष तक लक्षित वार्डों की संख्या 1000 वर्तमान वित्तीय वर्ष में लक्षित वार्डों की संख्या 250 कुल मिलाकर लक्षित वार्डों की संख्या 1250 है. गत वित्तीय वर्ष तक लक्षित सोलर स्ट्रीट लाइटों की संख्या 10000 है. वर्तमान में वित्तीय वर्ष में लक्षित सोलर स्ट्रीट लाइटों की संख्या 3750 है लक्षित कुल सोलर स्ट्रीट लाइटों की संख्या 13750 है. लक्ष्य के अनुपात में अधिष्ठापित सोलर स्ट्रीट लाइटों की संख्या 10115 है. अधिष्ठापित सोलर स्ट्रीट लाइट के अनुपात में क्रियाशील सोलर स्ट्रीट लाइट की संख्या 10115 है. ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन- ग्रामीण के अंतर्गत लक्षित वार्डों की संख्या 1755 है जिसमें से लक्ष्य के विरुद्ध डोर टू डोर कचरा संग्रहण की सुविधा से सभी वार्डों में अच्छादित कर दिया गया है. लक्षित कचरा प्रसंस्करण इकाई के विरुद्ध निर्मित डब्लूपीयू की संख्या 125 है जिसमें से 119 वार्डों में निर्मित हो गई है. हर घर नल का जल- शहरी के अंतर्गत कुल वार्डों की संख्या 75 है पूर्व से लक्षित घरों की संख्या 37828 है. नल जल की सुविधा से अच्छादित घरों की संख्या 35324 है. नए लक्ष्य निर्धारण के पश्चात नवनिर्मित घरों की संख्या 6445 है जिसमें से नवनिर्मित घरों में नल-जल की सुविधा से अच्छादित घरों की संख्या 381 है. निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध वर्तमान माह में मासिक उपभोक्ता शुल्क हेतु लक्षित घरों की संख्या 35705 है. वर्तमान माह में उपभोक्ता शुल्क देने वाले घरों की संख्या 129 है. ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन-शहरी के अंतर्गत लक्षित वार्डों की संख्या 75 है लक्षित घरों की संख्या 36863 है जिसमें सभी ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की सुविधा प्रदान कर दी गयी है. जिलाधिकारी के द्वारा बुडको के अंतर्गत किए जाने वाले कार्य को जल्द- से- जल्द पूर्ण करने का निदेश दिया गया. बैठक में उपविकास आयुक्त, स्पर्श गुप्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जफर आलम, जिला योजना पदाधिकारी, कुंदन कुमार सिंह, डायरेक्टर डीआरडीए, अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्तिथ थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version