डीएम, एसपी व नप अध्यक्ष ने लिया कार्यक्रम स्थल देवघाट का जायजा

दरअसल सीएम नीतीश कुमार का देवघाट खगड़ा का दौरा करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 8:40 PM
an image

किशनगंज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा कार्यक्रम के दौरान एक कार्यकम खगड़ा देवघाट में भी प्रस्तावित है. देवघाट खगड़ा में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर डीएम विशाल राज, एसपी सागर कुमार ने की जा रही तैयारी जायजा लिया. इस दौरान डीडीसी, नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान व नप के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार भी मौजूद थे. दरअसल मुख्यमंत्री रमजान नदी का जायजा लेंगे. दरअसल सीएम नीतीश कुमार का देवघाट खगड़ा का दौरा करेंगे. रमजान नदी के जीर्णोद्धार की बात भी कही जा रही है. वहीं प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर देवघाट परिसर को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है. यहां पंडाल व मुख्य द्वार का निर्माण हो रहा है. देवघाट के सीढ़ी में रंग रोगन का कार्य चल रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर घाट के आसपास घेराबंदी भी की जा रही है. अधिकारी अपने कनीय को दिशा निर्देश दे रहे थे. कार्यक्रम को लेकर देवघाट खगड़ा के आसपास अतिक्रमित दुकानों को भी हटाया जा रहा है. वहीं यहां के बाद मुख्यमंत्री जिला परिषद सभागार में बैठक करेंगे. इस कारण देवघाट खगड़ा से जिला परिषद सभागार तक के अतिक्रमित दुकानों व आसपास के अतिक्रमित दुकानों को भी खाली करवाया जा रहा है. सुरक्षा को फुलप्रूफ इंतेजाम किए गए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version