शहर के छठ घाटों को डीएम ने लिया जायजा, अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
डीएम विशाल राज ने छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, नप के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार व नप उपाध्यक्ष निखत कलीम भी मौजूद थी.
किशनगंज.लोकआस्था के महापर्व छठ पर्व को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तैयारी शुरु कर दी गयी है. बुधवार को डीएम विशाल राज ने छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, नप के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार व नप उपाध्यक्ष निखत कलीम भी मौजूद थी. जिलाधिकारी ने देव घाट खगड़ा, प्रेम पुल घाट, ओद्रा घाट, मझिया छठ घाट सहित अन्य घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि छठ व्रतियों और उनके परिजनों के घाटों तक आने जाने वाले रास्तों को सुचारू किया जा रहा है. सभी घाटों पर बैरिकेटिंग की सुविधाएं दी जाएगी. घाटों पर जाने के लिए एप्रोच रोड अच्छी होगी उत्कृष्ट साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित रहेगी. छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए घाट पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने को कहा. खासकर उन्होंने ने नगर परिषद, जिला प्रशासन, पुलिस, यातायात, आपदा प्रबंधन, सहित अन्य सभी पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर गुणवत्ता पूर्ण रूप से समय रहते कार्य संपन्न करने को कहा. इस दौरान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अनवर आलम, सामाजिक कार्यकर्ता बबलू साह, नप के संजीव कुमार उर्फ लड्डू सहित अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है