Loading election data...

डीएम ने ईवीएम स्ट्रांग रूम का लिया जायजा

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी तुषार सिंगल ने सोमवार को बाजार समिति स्थित डीसीआरसी सेंटर में ईवीएम स्ट्रांग रूम का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 11:55 PM

किशनगंज.जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी तुषार सिंगल ने सोमवार को बाजार समिति स्थित डीसीआरसी सेंटर में ईवीएम स्ट्रांग रूम का दौरा किया. वहां उपस्थित मजिस्ट्रेट को जिला पदाधिकारी ने कई आवश्यक निर्देश दिये. स्ट्रांग रूम का दौरान करने वाले पदाधिकारी व कर्मियों की लॉग बुक में इंट्री करने का निर्देश दिया. वहां पर हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के किशनगंज जिला अंतर्गत प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे सभी प्रतिनिधियों की पहचान हेतु उनको पहचान पत्र निर्गत किया जाए तथा उनकी आवाजाही को भी लॉग बुक में रिकॉर्ड किया जाए.जिला पदाधिकारी ने स्वयं भी लॉग बुक में एंट्री किया तथा कंट्रोल रूम में बैठकर फुटेज का निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया कि वह समय-समय पर फुटेज को ध्यान पूर्वक देखते करते रहे. निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के साथ जिला पंचायती राज पदाधिकारी जफर आलम, नगर परिषद किशनगंज के कार्यपालक पदाधिकारी परवीन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी लतीफ उर रहमान, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार तथा अन्य पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version