वनवासी कल्याण आश्रम के बच्चों के लिए लोगों दिया दान
वनवासी कल्याण आश्रम बाबा तिलका मांझी छात्रावास फरिगोंला के बचों के सहायतार्थ एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए मकर संक्रांति के शुभ उपलक्ष्य पर दान लिया गया.
किशनगंज.वनवासी कल्याण आश्रम बाबा तिलका मांझी छात्रावास फरिगोंला के बचों के सहायतार्थ एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए मकर संक्रांति के शुभ उपलक्ष्य पर विष्णु मंदिर धरमगंज गुमटी, महावीर मार्ग, गांधी चौक,भगत टोली रोड,कागजिया पट्टी, नेमीचंद रोड, सौदागर पट्टी, धर्मशाला रोड आदि स्थानों पर दान लिया गया. लोगों ने बच्चों के हित में बढ़-चढ़कर कर दान दिया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व निवर्तमान जिला सचिव गौतम पोद्दार, जिला संगठन मंत्री दुर्गा उरांव, सदस्य राजीव केशरी, सुभाष साहा, पवन सेन, मुकेश साहा, मिंठु अग्रवाल, नागेन उरांव वहीं दूसरी ओर संगीता जैन, डॉ प्रो कुमारी मीणा, डॉ प्रो लिपि मोदी सुबीर मजुमदार, रेखा मिश्रा, अधिवक्ता मोनिका प्रसाद ने भी बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है