प्रभात खबर के 14 वीं वर्षगांठ पर डीपीआरओ ने काटा केक

किशनगंज स्थित प्रभात खबर कार्यालय में जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी व जिला योजना एवं विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह ने केक काटा और पूरे प्रभात खबर परिवार को 14 वीं वर्षगांठ की बधाई दी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 7:34 PM

जन सरोकार को बखूबी निभा रहा प्रभात खबर, कर रहा समाज के आइने के रूप में कार्य: कुंदन किशनगंज. उमंग व उत्साह के बीच सोमवार को प्रभात खबर के भागलपुर संस्करण का 14वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर किशनगंज स्थित प्रभात खबर कार्यालय में जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी व जिला योजना एवं विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह ने केक काटा और पूरे प्रभात खबर परिवार को 14 वीं वर्षगांठ की बधाई दी. उन्होंने जन सरोकार की पत्रकारिता में प्रभात खबर को अव्वल बताया और कहा कि यह अखबार समाज के आईने के रूप में कार्य कर रहा है. डीपीआरओ श्री सिंह ने कहा कि विकास के लिए अपने जिले में काफी कार्य किए जा रहे हैं पर जब कोई जन समस्या अखबार में आती है तो उससे प्रशासन का कार्य आसान हो जाता है तथा उस समस्या का त्वरित निदान निकाल लिया जाता है. श्री सिंह ने कहा समाज और प्रशासन के बीच एक कड़ी के रूप में काम करने के लिए प्रभात खबर की पूरी टीम को बधाई दी. इस अवसर पर ब्यूरो प्रभारी अवधेश यादव, गौरव कुमार, भालचंद्र मिश्रा, रंजीत रामदास, नरेंद्र गुप्ता, राहुल कुमार मुन्ना के अलावे सुरेश जैन, मनीष जलान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version