जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बने डॉ. आमिर मिन्हाज
जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पद पर डॉ आमिर मिन्हाज को मनोनीत हुए है.
किशनगंज. जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पद पर डॉ आमिर मिन्हाज को मनोनीत हुए है. जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी ने आज सभी जिलाध्यक्षों की सूची जारी की है जिसमें किशनगंज जिलाध्यक्ष पद पर डॉ आमिर मिन्हाज को मनोनीत किया है. डॉ मिन्हाज के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर जिला जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है. अपनी खुशी का इजहार करते हुए नव मनोनीत अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ आमिर मिम्हाज ने कहा कि पार्टी में मुझे जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी हैं, इसे बखूबी निभाउंगा. उन्होंने कहा कि आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के संगठन को हर स्तर पर मजबूत करने के साथ- साथ चुनाव को लेकर तैयार करना है. डॉ आमिर मिन्हाज के मनोनयन पर जदयू सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम, पूर्व मंत्री नौशाद आलम, रियाज अहमद, प्रो बुलंद अख्तर हाशमी, जदयू नेता प्रहलाद सरकार, सत्यप्रकाश मल्लिक, कमाल अंजुम, मो सूफियान, शहजाद आलम सहित अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है