डॉ दिलीप जायसवाल को किया सम्मानित
गुरुद्वारा प्रबंध समिति के शिष्टमंडल ने किया सम्मानित

किशनगंज. किशनगंज गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रतिनिधिमंडल ने होली के अवसर पर गुरुवार को बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को शॉल ओढ़ाकर व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. इस दौरान किशनगंज गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार लखविंदर सिंह लक्खा, उपाध्यक्ष सरदार अजीत सिंह बवेजा, सचिव अजीत सिंह, सीनियर मेंबर सरदार गुरमीत सिंह एवं मीडिया प्रभारी गगनदीप सिंह ने होली की शुभकामनाएं दी. प्रदेश अध्यक्ष डॉ जायसवाल को गुरुद्वारा कमेटी एवं सिख समाज की तरफ से सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है