कटहलडांगी गांव दुल्हन की तरह सजधज कर तैयार, आज आयेंगे सरकार
प्रगति यात्रा पर सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को ठाकुरगंज आ रहे हैं. सीएम के आगमन की तैयारी में सोमवार को मूर्त रूप देने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी. जिला प्रशासन से लेकर नगर पंचायत की पूरी मिशनरी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने में लग गई है.
ठाकुरगंज. प्रगति यात्रा पर सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को ठाकुरगंज आ रहे हैं. सीएम के आगमन की तैयारी में सोमवार को मूर्त रूप देने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी. जिला प्रशासन से लेकर नगर पंचायत की पूरी मिशनरी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने में लग गई है. जिस इलाके से मुख्यमंत्री गुजरेंगे उस इलाके को पूरी तरह चकाचक करने में प्रशासन लग गया है. पटेसरी पंचायत के कटहल डांगी के वार्ड संख्या पांच जहां मुख्यमंत्री जाने वाले हैं, वहां का तो कायाकल्प ही हो गया. गांव सोलर लाइट की रोशनी में नहा रहा है. गलियों में पेवर्स ब्लॉक बिछ गये हैं. सभी जर्जर पोल तार हटाकर नये पोल लग चुके हैं. गांव की गलियां से मुख्य सड़कें चकचक कर रही है. ग्रामीणों का कहना था कि काश मुख्यमंत्री पहले आ जाते तो हमें यह स्वर्ग पहले देखने मिल जाता. कटहलडांगी के ग्रामीण भी अपने सरकार के स्वागत को पूरी तरह तैयार हैं.
ईदगाह में उतरेगा हेलीकाप्टर
प्रगति यात्रा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रात 10 :30 बजे हेलीकॉप्टर से कटहलडाँगी गांव के करबला मैदान में बने हेलीपैड पर उतरेंगे. उसके बाद सीएम नीतीश कुमार पैदल ही अपने मंत्रिमंडल के अन्य साथियों के साथ प्रस्तावित ठाकुरगंज बाईपास रोड संबंधी समस्या जायजा लेंगे. इसके बाद प्राथमिक विद्यालय कटहलडांगी, अल्पसंख्यक टोला भ्रमण, अल्पसंख्यक संबंधी विभिन्न योजनाओं का लाभुकों के बीच वितरण, आंगनबाडी केन्द्र, सामुदायिक भवन, जीविका भवन व सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. करीब 30 मिनट तक यहां उनका कार्यक्रम होगा. इसके बाद मुख्यमंत्री हेलिकाप्टर के जरिये जवाहर नवोदय विद्यालय प्रस्थान करेंगे.
जीविका दीदियों से भी संवाद करेंगे मुख्य मंत्री नीतीश कुमार
कार्यक्रम स्थल पर सीएम नीतीश कुमार करीब दो सौ से अधिक जीविका दीदियों से संवाद करेंगे, जिसकी तैयारी जोरों पर चल रही है. मुख्यमंत्री शराब बंदी के बाद शुरू सतत जीविकोपार्जन योजना के बारे में जीविका दीदियों से फीडबैक लेंगे कि इसका फायदा लोगो को मिल रहा है कि नही. जीविकोपार्जन योजना के तहत बकरी पालन, गो पालन आदि सहित अन्य कार्यों का लाभ गरीब महिलाओं को देना है. इसी के संदर्भ में सीएम इस पर संवाद कर जमीनी हकीकत का पता लगाएंगे.दुल्हन की सजा कार्यक्रम स्थल
पूरे परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. फूलों की लड़ियां ग्रीन रूम से लेकर तमाम स्थलों पर लगायी गयी हैं. दूधिया रोशनी से पूरा परिसर चमक रहा है.
प्रभारी सचिव, डीएम व एसपी ने तैयारियों का लिया जायजा
सोमवार को पंचायत राज विभाग के सचिव व जिला प्रभारी सचिव देवेश सेहरा, डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार तैयारियों का जायजा लेने स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल कटहलडांगी पहुंचे. सर्वप्रथम सभी अधिकारी गांव के करबला मैदान में बने हेलिपैड सहित अन्य तैयारियों का जायजा लिया. पंचायत राज विभाग के सचिव व जिला प्रभारी सचिव देवेश सेहरा ने मौके पर मौजूद डीएम विशाल राज, एसपी सागर कुमार, प्रशिक्षु आईएएस प्रद्युम्न सिंह यादव, वरीय समाहर्ता अंकिता सिंह, बीडीओ अहमर अब्दाली, सीओ सुचिता कुमारी, बीपीआरओ अजीत कुमार, मनरेगा पीओ सुशील कुमार सिद्धू, ईओ कुमार ऋत्विक से बारी – बारी से तैयारियों की जानकारी ली . उन्होंने सभी तरह की कमियों को समय सीमा के भीतर पूरी करने का निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है