12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल

घायल चालक को एंबुलेंस की मदद से किशनगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया

पौआखाली रविवार को तड़के अररिया गलगलिया राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई पर पौआखाली थाना क्षेत्र में एक ट्रक पलट गया, जिसमें मिर्च आदि लोड था. दुर्घटना में चालक को गंभीर चोट आई है. घटना पेटभरी गांव के समीप सागर ढाबा के ठीक सामने घटित हुई है. राहगीरों ने घटना स्थल से घायल चालक को अस्पताल ले जाने के क्रम में पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा सदलबल घायल चालक की हालत जानने पौआखाली स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां पर्याप्त चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध नही रहने के कारण घायल चालक को एंबुलेंस की मदद से किशनगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां घायल चालक इलाज चल रहा है. पुलिस की सूचना पर परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए हैं. वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का चालक है जिनका नाम भोला राय पिता चंदेश्वर राय ग्राम महुआ सिंगराय थाना महुआ जिला वैशाली का रहने वाला है और वे बंगाल से सब्जी की बोरियों को ट्रक में लोडकर राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई से अपने गंतव्य की ओर जा रहा था कि कोहरे के कारण सामने से आ रहे वाहन पर चालक की स्पष्ट नजर नहीं पड़ने के कारण एकाएक अपना बचाव करने के दौरान नियंत्रण खो दिया जिस वजह से दुर्घटना घट गई. थानाध्यक्ष के मुताबिक वाहन मालिक को भी सूचना दे दी गई है हालांकि कानूनी कार्रवाई हेतु किसी प्रकार का आवेदन इस मामले में अप्राप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें