मादक पदार्थों की तस्करी पर नहीं लग पायी है लगाम
मादक पदार्थों की तस्करी पर नहीं लग पायी है लगाम
सीमावर्ती क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर नहीं लग पायी है लगाम
प्रतिनिधि, किशनगंज
बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल के कूचबिहार के रास्ते गांजा की तस्करी बिहार के सीमांचल सहित देश के अन्य स्थानों पर की जा रही है. पूर्वोत्तर से आने वाली ट्रेनों से गांजा सहित अन्य मादक पदार्थों की तस्करी कर खपाने का काम किया जाता है. राजधानी सहित पूर्वोत्तर की ओर से आने वाली ट्रेनों से मादक पदार्थ को देश भर में खपाने का काम किया जा रहा है. रेलवे इंटेलिजेंस के मुताबिक कूचबिहार में तस्कर गिरोह सक्रिय है. ट्रेनों में तलाशी के दौरान मादक पदार्थों की खेप तो पकड़ी जा रही है, लेकिन गिरोह का पूरी तरह उद्भेदन नहीं हो पाया है. वहीं असम के तिनसुकिया, गुवाहाटी एवं नागालैंड के दीमापुर से नारकोटिक्स की तस्करी ट्रक कंटेनर के माध्यम से देश के बड़े शहरों तक की जा रही है.एक वर्ष में पकड़े गए दर्जन भर मामले
सिलीगुड़ी और अलुबाड़ी का ट्रांजिट प्वाइंट
बांग्लादेश एवं नेपाल से मादक पदार्थ की खेप पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर पहुंचाई जाती है. मादक पदार्थों की तस्करी के लिए सिलीगुड़ी और इस्लामपुर को तस्कर गिरोह का ट्रांजिट प्वॉईंट माना जाता है. सिलीगुड़ी और इस्लामपुर से डिमांड के आधार पर मादक पदार्थों की खेप भेजी जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है