घटनास्थल पर डीटीओ कर रहे कैंप
जिला प्रशासन ने पौआखाली में घटित भीषण सड़क हादसे पर बयान जारी किया है. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि दुःख की इस घड़ी में जिला प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और हर सम्भव मदद के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है.
पौआखाली. जिला प्रशासन ने पौआखाली में घटित भीषण सड़क हादसे पर बयान जारी किया है. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि दुःख की इस घड़ी में जिला प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और हर सम्भव मदद के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, ठाकुरगंज तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को बेहतर चिकित्सा हेतु एमजीएम अस्पताल भेजा.जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिला परिवहन पदाधिकारी घटना स्थल पर कैंप कर रहे हैं. अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी ठाकुरगंज, रेडक्रॉस के अधिकारी को एमजीएम अस्पताल में उपस्थित रहकर लगातार वस्तुस्थिति पर नज़र बनाये रखने एवं आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि पीड़ित परिवार को अविलंब सड़क दुर्घटना में मिलने वाली मुआवजा राशि देने की कार्रवाई की जायेगी इसके लिए संबंधित को आवश्यक निेर्दश दिया जा चुका है. सड़क सुरक्षा के संबंध में जिलाधिकारी ने एनएचएआइ के पीडी से दूरभाष पर बात की है. बताया गया कि सड़क यातायात की सेफ्टी को और अधिक बेहतर एवं प्रभावी बनाने पर अविलंब कार्रवाई की जायेगी. एनएचएआइ के पीडी ने बताया है कि एनएचएआइ की पूरी टीम पहुंचकर हाइवे का आकलन करेगी जहां और अधिक जगहों पर रम्बल स्ट्रिप, कैमरा आदि के अधिष्ठापन की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है