डुब्बाटोला टीम ने 3-2 से जीता वॉलीबॉल मैच
एसएसबी 12 वीं वाहिनी की जी कंपनी दिघलबैंक द्वारा कैँप में ही एक दिवसीय वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया.
दिघलबैंक(किशनगंज).मेरी लाइफ कार्यक्रम के तहत सुदूर सीमावर्ती क्षेत्र में भी खेलकूद को प्रोत्साहन मिले. तथा एसएसबी जवान चुस्त व तंदुरुस्त रहे इस उद्देश्य से सोमवार को एसएसबी 12 वीं वाहिनी की जी कंपनी दिघलबैंक द्वारा कैँप में ही एक दिवसीय वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया. मैच में दिघलबैंक एसएसबी की एक टीम का दूसरी टीम एसएसबी डुब्बाटोला के जवानों के साथ मुकाबला हुआ. जिसमें स्थानीय ग्रामीणों ने भी हिस्सा लिया. खेल काफी रोमांचक रहा. दोनों टीमों के खिलाड़ी ने बढ़िया प्रदर्शन किया. अंत में एसएसबी की डुब्बाटोला टीम ने मैच को 3-2 से जीत लिया. सीमावर्ती क्षेत्र में इस तरह के खेल का आयोजन करने से खिलाड़ियों के बीच में उत्साह व प्रोत्साहन मिलता है. मैच में खिलाड़ी कंपनी प्रभारी इंस्पेक्टर एल अहंजाओ सिंह सहित अन्य अधिकारी व जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है