Loading election data...

गर्मी की मार से मवि पटेसरी की एक छात्रा हुई बेहोश, अफरा-तफरी

ठाकुरगंज प्रखंड में भीषण गर्मी के कारण बुधवार को मध्य विद्यालय पटेसरी की एक बच्ची बेहोश हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 7:34 PM

ठाकुरगंज(किशनगंज). ठाकुरगंज प्रखंड में भीषण गर्मी के कारण बुधवार को मध्य विद्यालय पटेसरी की एक बच्ची बेहोश हो गई. बताते चले बुधवार को ठाकुरगंज में तापमान 36 डिग्री के पार था. इसका असर स्कूल में बच्चों के सेहत पर भी पड़ा. ठाकुरगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय पटेसरी की एक छात्रा यह गरमी सह नहीं सकी और बेहोश हो गई. जानकारी के अनुसार गर्मी की वजह से क्लास में बच्ची बेहोश हुई. सातवी कक्षा में पढ़ रही राहत परवीन के बेहोश होने पर शिक्षकों में अफरा-तफरी मच गई. जबकि छात्रा के परिवार वालों को जब इसकी सूचना मिली तो वह भी स्कूल पहुंचे. बेहोशी की सूचना के बाद परिजन बच्ची को लेकर ठाकुरगंज के निजी नर्सिंग होम में इलाज करवाया.

पंखा झेला, पानी का छींटा मारा.. तब आया होश

इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि अचानक उनको सूचना मिली कि गर्मी से एक बच्ची बेहोश हो गई हैं और बच्चों को भी बेचैनी हो रही है. जब स्कूल पहुंच कर देखा तो बेहोश छात्रा को पानी, हाथ का पंखा झेलकर राहत पहुंचाया जा रहा था. वहीं स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि अचानक गर्मी के कारण छात्रा बेहोश हो गई हैं. बताते चले जिस वक्त बच्ची बेहोश हुई उस वक्त बिजली नहीं होने के कारण पंखा बंद था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version