ठाकुरगंज.यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए अगस्त 2024 के पहले सप्ताह से दोनों दिशाओं में दो जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल- ट्रेन संख्या 03027/03028 (हावड़ा – न्यू जलपाईगुड़ी – हावड़ा) की सेवाओं को चार-चार फेरों के लिए और ट्रेन संख्या 03105/03106 (सियालदह – जागीरोड – सियालदह) की सेवाओं को पांच-पांच फेरों के लिए जारी रखने का निर्णय लिया गया है. ये ट्रेनें मौजूदा सेवा दिनों, समय-सारणी और ठहराव के साथ चलेंगी. यह जानकारी देते हुए पूर्वोतर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सब्यसाची डे ने बताया कि ट्रेन संख्या 03027 (हावड़ा – न्यू जलपाईगुड़ी) साप्ताहिक स्पेशल 07 अगस्त से 28 अगस्त, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को हावड़ा से 23:55 बजे रवाना होगी और अगले दिन न्यू जलपाईगुड़ी 10:45 बजे पहुंचेगी. उन्होंने बताया की वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 03028 (न्यू जलपाईगुड़ी – हावड़ा) साप्ताहिक स्पेशल 08 अगस्त से 29 अगस्त, 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 12:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन हावड़ा 00:10 बजे पहुंचेगी. अपने दोनों तरफ की यात्रा के दौरान यह स्पेशल ट्रेन किशनगंज, मालदा टाउन, आजिमगंज, कटवा और बैण्डेल आदि स्टेशनों से होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 03105 (सियालदह – जागीरोड) साप्ताहिक स्पेशल 02 अगस्त से 30 अगस्त, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को सियालदह से 9:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन जागीरोड 06:30 बजे पहुंचेगी. वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 03106 (जागीरोड – सियालदह) साप्ताहिक स्पेशल 03 अगस्त से 31 अगस्त, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को जागीरोड से 13:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन अपने गंतव्य सियालदह 13:00 बजे पहुँचेगी. यह स्पेशल ट्रेन अपने दोनों तरफ की यात्रा के दौरान गुवाहाटी, गोवालपारा टाउन, न्यू बंगाईगाँव, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, मालदा टाउन, जंगीपुर रोड, आजिमगंज, बैण्डेल, नैहाटी होकर चलेगी. इन मार्गों पर चलने वाली अन्य ट्रेनों की प्रतीक्षा सूची वाले यात्री आरामदायक यात्रा के लिए इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है