दुर्गा पूजा : कलश स्थापना के साथ 9 दिवसीय नवरात्रि शुरू मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

. दुर्गा की पूजा-अर्चना का नौ दिनों तक चलने वाला त्योहार शारदीय नवरात्र शुरू हो गया है. गुरूवार को नवरात्र के पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 9:36 PM

किशनगंज. दुर्गा की पूजा-अर्चना का नौ दिनों तक चलने वाला त्योहार शारदीय नवरात्र शुरू हो गया है. गुरूवार को नवरात्र के पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गयी. जिले के सभी प्रमुख देवी मंदिरों और देव स्थानों में सुबह से ही मां दुर्गा के प्रथम रूप मां शैलपुत्री की पूजा शुरू हुई. मंदिरों को विशेष रूप से सजाया भी गया है. लोग घरों में भी कलश स्थापित कर मां की पूजा कर रहे हैं. सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का आगमन प्रारंभ हो गया. महाआरती हुई. शहर के बड़ी कोठी, मनोरंजन क्लब, रुईधासा, खगड़ा, शीतला मंदिर, तेघरिया, दिघलबैंक, बहादुरगंज, टेढ़ागाछ, कोचाधामन, ठाकुरगंज, पोठिया के अलावे जिले के सभी प्रखंडों में देवी दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर शक्ति की आराधना शुरू हो चुकी है. शहर के उत्तरपाली स्थित दुर्गा मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी गयी. बता दें कि इस मंदिर में दूर दराज से हर साल भक्त पहुंचते हैं और भक्तों की मनोकामना यहां पूर्ण होती है. मंदिर के पुरोहित जगरनाथ झा ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन आज कलश स्थापना के साथ मां शैलपुत्री की पूजा की गई. उन्होंने कहा माता पार्वती का एक रूप और सती के पुनर्जन्म से जानी जाने वाली देवी मां शैलपुत्री बैल की सवारी करती है. वहीं मां के एक हाथ में कमल का फूल तो दूसरे में त्रिशूल होता है. मां शैलपुत्री के नाम का एक अनोखा मतलब होता है. शैल का मतलब होता है पर्वत और पुत्री का मतलब बेटी होता है. जिसका अर्थ है पर्वत की बेटी. श्री झा ने बताया कि आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पहली तिथि से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है, जिसमें पूरे 9 दिनों तक मां दुर्गा के दिव्य रूपों की उपासना की जाती है. ——————— सदर थाना क्षेत्र के 96 लोगों पर की गयी निरोधात्मक कार्रवाई प्रतिनिधि, किशनगंज दुर्गा पूजा पर्व को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. किशनगंज सदर थाना में 96 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव लिया गया है. साथ ही अन्य कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. एसपी सागर कुमार ने जिले के सभी थानाध्यक्ष को पर्व त्यौहार को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर दिशा निर्देश दिया है. थानावार निरोधात्मक कार्रवाई को लेकर सूची बनायी जा रही है. सूची बनाकर आगे वरीय अधिकारी के पास भेजी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version