11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक, सरकारी गाइडलाइन का करें पालन- मंगलेश

पूजा समिति सरकार के गाइडलाइन का पूर्ण अनुपालन करें. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.

ठाकुरगंज.पूजा समिति सरकार के गाइडलाइन का पूर्ण अनुपालन करें. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. ये बातें एसडीपीओ मंगलेश सिंह ने चुरली हाट में लगने वाले मेला को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान कहीं. बैठक में दुर्गा पूजा और मेला को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की. बैठक में उपस्थित पूजा समिति से विस्तृत बातचीत भी की. लोगों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि चुरली हाट में लगने वाले मेला और पूजा शांतिपूर्वक ढंग से पूजा आयोजित की जाएगी. इस दौरान एसडीपीओ श्री सिंह ने कहा कि मेला परिसर में नशे में हंगामा करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी. इस दौरान मेला परिसर में ब्रेथलाइजर के साथ अधिकारी भी मुस्तैद रहने की बात कहीं. ताकि नशेड़ियों को तुरंत जांच कर उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके. साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी तरह की परेशानी होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें. मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव पराशर, इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह, प्रभारीथानाध्यक्ष मन्नु कुमारी, कुर्लीकोट थानाध्यक्ष सिद्दार्थ दुबे, आरओ अभिषेक कुमार के अलावे कमिटी अध्यक्ष सुबोध शंकर, शैलेन्द्र सिंह, मणिकांत सिंह, गुड्डु सिंह, बब्लु तिवारी, शत्रुघ्न पंडित. प्रदीप सिंह, कोली नाथ सिंह , पिंटू दास, संतोष तिवारी, मनोज सिंह, भावेश सिंह , राजु सिंह , लालु तिवारी, महावीर पंडित, बिकाश सिंह , नंदु रजक, उमेश टुडू , होपना टुडू , गुडु शर्मा, विकाश सिंह, झरेन सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें