ई-ग्राम कचहरी होगी डिजिटलाइज्ड, पीड़ित ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन
ग्राम कचहरी में अब ई-ग्राम कचहरी व्यवस्था लागू की जा रही है. इसकी जानकारी देने के लिए गुरूवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में ग्राम कचहरी के सरपंच, उपसरपंच, न्यायमित्र, न्याय सचिव एवं पंचायत कार्यपालक सहायकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
ई- ग्राम कचहरी साफ्टवेयर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू ठाकुरगंज. ग्राम कचहरी में अब ई-ग्राम कचहरी व्यवस्था लागू की जा रही है. इसकी जानकारी देने के लिए गुरूवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में ग्राम कचहरी के सरपंच, उपसरपंच, न्यायमित्र, न्याय सचिव एवं पंचायत कार्यपालक सहायकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. जिला से आये प्रशिक्षक एवं बीपीआरओ ने प्रशिक्षण दिया. बीपीआरओ ने बताया कि न्यायिक क्षेत्र के अधीन विभिन्न कोड को ऑनलाइन व्यवस्था से जोड़ दिया गया है. इसी तर्ज पर अब ग्राम कचहरी को भी ऑनलाइन सिस्टम के अधीन किया जा रहा है. जिसके लिए ग्राम कचहरी में दीवानी व फौजदारी मामलों में पीड़ित पक्ष अपना आवेदन ऑनलाइन पोर्टल से करेंगे. इसकी सारी प्रक्रियाएं ऑनलाइन होगी. जिसका अपडेट पोर्टल पर देख सकेंगे. इसके लिए सभी ग्राम कचहरियों को आईडी एवं पासवर्ड विभाग के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही मुकदमा दर्ज, मुकदमा की सुनवाई, अगली तारीख सहित सभी प्रक्रियाएं व अभिलेख ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज की जा सकेगी. बताते चले किशनगंज जिला को बिहार में पायलट परियोजना के तहत चुना गया है. जहां सर्वप्रथम ग्राम कचहरी ई पोर्टल से जुड़ेगा. इसका उद्देश्य वाद के मामले में पारदर्शिता के साथ-साथ ग्राम कचहरी को हाईटेक करना है. इस बाबत जानकारी देते हुए प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ने बताया कि किशनगंज जिला बिहार का पहला जिला है जहां इसे पाइलेट प्रोजेक्ट योजना के तहत चिन्हित किया गया है. यदि यह आनलाइन पोर्टल से जोड़ने की योजना यहं सफल होती है तो इसे अन्य जिलों में भी लागू किया जायेगा.इसे लेकर ग्राम कचहरी से जुड़े तमाम लोगों को प्रशिक्षित किया गया तथा ऑनलाइन पोर्टल से वाद को जोड़ने के तौर तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. ग्राम कचहरी के ई पोर्टल आनलाईन से जुड़ने के बाद आमलोगों को काफी फायदा होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है