सभी घायल एक ही परिवार लोग शामिल किशनगंज.बिहार बंगाल की सीमा से सटे बंगाल के हटवार के पास एनएच 27 पर ई -रिक्शा डिवाइडर से टकरा गयी. ई -रिक्शा डिवाइडर से टकरा कर दुर्घनाग्रस्त हो गयी जिससे ई -रिक्शा पर सवार सात लोग घायल हो गए. घायलों में सभी एक ही परिवार के है और सदर हॉस्पिटल किशनगंज में उनका इलाज चल रहा है. वहीं घायलों में दो महिलाएं, एक नाबालिग लड़की एवं दो बच्चे शामिल हैं. घायलों की पहचान काजलामनी निवासी शीला पासवान उम्र 36 वर्ष, बिनीता कुमारी उम्र 17 वर्ष, चांदनी कुमारी उम्र 12 वर्ष, पुचकी पासवान उम्र 18 वर्ष, कृष्णा पासवान उम्र 6 वर्ष नामों से हुई है. दरअसल दुर्घटना के बाद घायल लोगों को इलाज के लिए पास के चाकुलिया स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. चाकुलिया स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को किशनगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इनमें चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सभी एक ही परिवार के सदस्य सिलीगुड़ी से कजलामनी में अपने रिश्तेदार के यहां एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे. इस दौरान परिवार के सदस्य ई रिक्शा से बंगाल के कानकी में घूमने जा रहे थे. तभी बंगाल के हटवार के पास ई -रिक्शा एक डिवाइडर से टकरा गई जिससे ई -रिक्शा पर सवार लोग घायल हो गए. घटना स्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. आसपास के लोगों व पीछे से आ रही दूसरी ई -रिक्शा में सवार लोगों को मदद से घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है