बस स्टैंड के समीप नशीला पदार्थ चाय में मिलाकर पिलाया और गायब कर दिया ई-रिक्शा प्राथमिकी दर्ज

वीर कुंवर सिंह बस टर्मिनल के पास बंगाल के एक ई-रिक्शा चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर ई-रिक्शा गायब करने का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 9:22 PM

किशनगंज.शहर के वीर कुंवर सिंह बस टर्मिनल के पास बंगाल के एक ई-रिक्शा चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर ई-रिक्शा गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर सोमवार को सदर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. बंगाल के पांजीपाड़ा शांतिनगर के रहने वाले पीड़ित विद्युत मैत्र ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि वह 14 दिसंबर को बंगाल के पांजीपाड़ा से अपना ई-रिक्शा लेकर किशनगंज बस स्टैंड आया था. वहां से फरिंगोला चले गये. फरिंगोला में सवारी को बैठाया. उक्त सवारी कानकी जाने के लिए सवार हुआ था. ई-रिक्शा पर सवार व्यक्ति ने कहा कि उसे एक और व्यक्ति को साथ ले जाना है. इसके बाद आरोपित व्यक्ति बस स्टैंड के पास ई-रिक्शा को रोकने को कहा।बस स्टैंड के पास आरोपित व्यक्ति ने चाय पीने की बात कही. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार ई-रिक्शा चालक ने भी चाय पीली. चाय पीने के बाद उसे कुछ भी याद नहीं रहा. जब ई-रिक्शा चालक होश में आया तब रात्रि में पांजीपाड़ा में था और उसका ई रिक्शा गायब था. इधर प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस कांड के अनुसंधान में जुट गई है. पीड़ित ने सदर थाने में मामला दर्ज कर ई-रिक्शा के बरामदगी की गुहार सदर थाना की पुलिस से लगायी है. मालूम हो कि पूर्व में 8 दिसंबर को भी लहरा चौक से हुई एक ई-रिक्शा की चोरी की प्राथमिकी सदर थाने में दर्ज करवाई की गई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version