ट्रैक्टर की ठोकर से ई-रिक्शा चालक व दो सवार घायल, एक की हालत नाजुक
शहर के हलीम चौक बहादुरगंज सड़क पर भारत गैस कार्यालय के सामने ई-रिक्शा और ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई. जहां जोरदार टक्कर से ई-रिक्शा चालक व इस पर बैठे दो सवार घायल हो गये.
किशनगंज .शहर के हलीम चौक बहादुरगंज सड़क पर भारत गैस कार्यालय के सामने ई-रिक्शा और ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई. जहां जोरदार टक्कर से ई-रिक्शा चालक व इस पर बैठे दो सवार घायल हो गये. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों द्वारा दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिकता उपचार किया गया. दुर्घटना में एक की हालत नाजुक होने के कारण सदर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं दूसरे घायल का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. घायलों की पहचान अलग-अलग जगहों जैसे पुराना खगड़ा निवासी मोहम्मद खालिक, रसाखावा गांव से मोहम्मद बजाउल नाम से हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद खालिक भारत गैस कार्यालय से सिलेंडरों को खाली कर घर की ओर लौट रहे थे. वहीं सड़क पर उठने के दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा को आगे से जोरदार टक्कर मार दिया. वही टक्कर से ई-रिक्शा चालक व ई-रिक्शा में बैठे व्यक्ति घायल हो गया. इधर मौके वारदात से ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है