18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लस टू उवि गलगलिया में मनाया गया पृथ्वी दिवस, छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को दिलायी शपथ

प्लस टू उवि गलगलिया में पृथ्वी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया. पृथ्वी दिवस के अवसर पर विद्यालय में बच्चों को संकल्प दिलायी गयी.

गलगलिया. प्लस टू उवि गलगलिया में पृथ्वी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया. पृथ्वी दिवस के अवसर पर विद्यालय में बच्चों को संकल्प दिलायी गयी. हरे पेड़ पौधों को कटने से बचाने व नये पौधे लगाने की शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान ने बच्चों और शिक्षक- शिक्षिकाओं को बताया कि पेड़ों को काटने और नदियों, तालाबों को गंदा करना हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बना हुआ है. यदि पेड़ पौधों की कटाई इसी तरह होती रही तो एक दिन हमें सांस लेने के लिए भी शुद्ध आक्सीजन नहीं मिल पायेगा.इस मौके पर सहायक शिक्षक विकास कुमार ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण समुद्र का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है जो पृथ्वी के लिए एक खतरनाक संदेश है. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक अपने प्यारे पृथ्वी ग्रह को बचाने के उद्देश्य से आज विद्यालयी बच्चों एवं उपस्थित शिक्षक- शिक्षिकाओं के द्वारा विद्यालय में 11 सूत्री संकल्प लिया गया. जिसके अंतर्गत प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा एवं देखभाल कर वृक्ष बनाऊंगा.अपने आसपास के तालाब, नदी, पोखर एवं अन्य जल स्रोतों को प्रदूषित नहीं करूंगा. इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करुंगा. वश्यकता से अधिक जल का उपयोग नहीं करूंगा एवं इस्तेमाल के बाद नल को बंद करूंगा. इस मौके पर शिक्षक अमरनाथ नायक राकेश कुमार राय धनंजय राय विकास कुमार शिक्षिका में प्रियंका घोष बिंदु अग्रवाल कुमारी रंजिता रचना चौधरी मनोज कुमार सिंह, सुनील कुमार, जाहिद, महताब आलम, जितेंद्र मिश्रा, सुमित कुमार, मेनका कुमारी, इबरत, नीलम, संजय कुमार, देवाशीष पॉल, स्नेहा भारती, ज्योति कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें