12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूसी रेलवे चलायेगा आठ स्पेशल ट्रेन

छठ पर्व के दौरान रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 9 नवंबर, 2024 को पू. सी. रेलवे द्वारा आठ स्पेशल ट्रेन संचालित की जायेंगी.

ठाकुरगंज.छठ पर्व के दौरान रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 9 नवंबर, 2024 को पू. सी. रेलवे द्वारा आठ स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएंगी. यह जानकारी देते हुए पूर्वोतर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि छठ के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है. नौ नवंबर, 2024 के लिए स्पेशल ट्रेनों का विवरण ट्रेन संख्या 05903 (कटिहार-मुजफ्फरपुर) स्पेशल कटिहार से 21:40 बजे रवाना होगी और अगले दिन 04:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 07541 (कटिहार-दौरम मधेपुरा) स्पेशल कटिहार से 19:00 बजे रवाना होगी और 22:00 बजे दौरम मधेपुरा पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 04047 (कटिहार-आनंद विहार टर्मिनल) स्पेशल कटिहार से 18:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 17:50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 07540 (कटिहार-मनिहारी) स्पेशल कटिहार से 20:30 बजे रवाना होगी और 21:30 बजे मनिहारी पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 05740 (न्यू जलपाईगुड़ी-पटना) स्पेशल न्यू जलपाईगुड़ी से 05:00 बजे रवाना होगी और 17:40 बजे पटना पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 04196 (फारबिसगंज-आगरा कैंट) स्पेशल फारबिसगंज से 18:40 बजे रवाना होगी और 11 नवंबर, 2024 को 07:10 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 05932 (डिब्रुगढ़-कोलकाता टर्मिनल) स्पेशल ट्रेन डिब्रुगढ़ से 17:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन 23:00 बजे कोलकाता पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 09526 (नाहरलगुन-हापा) स्पेशल ट्रेन नाहरलगुन से 10:00 बजे रवाना होगी और 12 नवंबर, 2024 को 00:30 बजे हापा पहुंचेगी.उन्होंने बतया की यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर व्यापक व्यवस्था की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें