शिक्षा विभाग ने दो DEO, दो DPO और चार स्टाफ को किया निलंबित, किशनगंज डीएम की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई

किशनगंज के जिला पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग ने दो जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत 8 पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया है. इन लोगों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी

By Anand Shekhar | July 1, 2024 8:42 PM
an image

बिहार के शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन में बरती गई गंभीर अनियमितताओं के मामले में किशनगंज जिले के वर्तमान और पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ), दो जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) और चार अन्य कर्मचारियों को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया है. कार्रवाई के संबंध में सोमवार को विभाग की ओर से निदेशक प्रशासन सुबोध कुमार चौधरी द्वारा आवश्यक संकल्प जारी कर दिया गया है. विभाग ने यह कार्रवाई किशनगंज के जिला पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर की है.

इन अधिकारियों पर हुई कार्रवाई

  • सख्त कार्रवाई को लेकर जारी संकल्प के अनुसार किशनगंज के जिला शिक्षा पदाधिकारी मोतिउर रहमान और किशनगंज जिले में पदस्थापित तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी वर्तमान में गोपालगंज के जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है.
  • प्रारंभिक एवं समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सूरज कुमार झा और स्थापना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा को भी निलंबित किया गया है.
  • किशनगंज के जिला शिक्षा परियोजना किशनगंज कार्यालय में पदस्थापित कार्यक्रम सहायक उत्तम कुमार और कार्यक्रम समन्वयक तुफैल को इस अनियमितता में दोषी माना गया है. इनमें से उत्तम कुमार की सेवा समाप्त कर दी गई है. तुफैल की सेवा समाप्ति के लिए राज्य परियोजना निदेशक को पत्र लिखा गया है.
  • किशनगंज के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में पदस्थापित लिपिक तौकीर आलम और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कार्यालय में पदस्थापित एक अन्य लिपिक अरुण कुमार को भी इस मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है. इसमें से तौकीर आलम को निलंबित कर दिया गया है और उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जा रही है. अरुण कुमार को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू करने को कहा गया है. इन दोनों कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के लिए शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सुबोध कुमार चौधरी ने पूर्णिया प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को पत्र लिखा है.

Also Read: पटना के मोइनुल हक स्टेडियम के आएंगे अच्छे दिन, BCCI करेगा जीर्णोद्धार, खर्च होंगे 400 करोड़

अफसरों पर विभागीय कार्रवाई की क्यों गिरी गाज

किशनगंज जिले के जिला पदाधिकारी ने प्राप्त शिकायत के आधार पर मामले की जांच के लिए उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में समिति गठित की थी. इस कमेटी की जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि किशनगंज जिले में बेंच-डेस्क योजना, विद्यालय जीर्णोद्धार, आरपी फैब संरचना निर्माण, आईसीटी लैब की स्थापना, रात्रि गाइड की बहाली, पेयजल योजना, हाउसकीपिंग योजना के तहत वेंडरों के चयन और भुगतान में बड़े पैमाने पर नियमों की अनदेखी कर वित्तीय अनियमितता की गई. साथ ही सरकारी राशि का दुरुपयोग भी किया गया. इन गंभीर अनियमितताओं के आलोक में विभाग ने यह कार्रवाई की है

Exit mobile version