ईद मिलाद उन नबी पर पौआखाली में निकला अकीदतमंदों का जुलूस
जुलूस में हजारों की तादाद में बच्चे, युवा व बुजुर्ग शामिल हुए
प्रतिनिधि, पौआखाली पैगंबर- ए- इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहे व सल्लम के जन्मदिन का पर्व ईद मिलाद उन नबी सोमवार को इलाके में पूरे अकीदत के साथ मनाया गया. नगर पंचायत पौआखाली सहित जियापोखर, भट्ठाचौक, राजागांव, भेलागुड़ी, साबोडांगी, मालिनगांव, दुराघाटी, आमबाड़ी, रसिया आदि जगहों से मुस्लिम अनुयायीगण जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल हुए. इस पाक मौके पर पौआखाली नगर में नबी की शान में शानदार जुलूस ए मोहम्मदी का आयोजन किया गया. जुलूस में हजारों की तादाद में बच्चे, युवा व बुजुर्ग शामिल हुए. सभी नए कुर्ता पाजामा और सिर पे साफा पहनकर हाथों में धार्मिक झंडा लिये लाउड स्पीकर से सरकार की आमद मरहबा, रसूल की आमद मरहबा आदि धार्मिक नारे लगाकर अपने नबी को याद करते हुए जुलूस के साथ आगे बढ़ रहे थें. पूरा नगर नबी की शान में एक तरह से रमा हुआ नजर आया, सभी में उत्साह का माहौल था. पैदल के अलावे साइकिल मोटर साइकिल कार ट्रैक्टर यहां तक कि जेसीबी वाहन में चढ़कर लोग जुलूस में शामिल हुए. वहीं आयोजनकर्ताओं के द्वारा जगह जगह पेयजल का प्रबंध भी किया गया था. जुलूस जामा मस्जिद से निकलकर नगर के प्रमुख चौक चौराहों से गुजरकर डाकबंग्ला चौक में कुछ क्षण के लिए रुका फिर वहां दूरदराज के गांवों से पहुंचे अन्य जुलूस समागम में बदल गया जो एकसाथ मिलकर पुनः नगर के जामा मस्जिद में लौटकर शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. जुलूस के दौरान पुलिस की सख्त निगरानी देखने को मिली, थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष धरमपाल कुमार, थानाध्यक्ष बिकास कुमार दर्जनों पुलिस जवानों के साथ मुस्तैदी से जुलूस में शामिल थें. जुलूस ए मोहम्मदी की निगरानी में नगर के मुख्य एवम उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू, अबूनसर आलम सहित हाजी गुलाम मुस्तफा, समसूल हक, समसूल हक रिजवी, ऐनुल हक, असलम आजाद, अख्तर अशर्फी, फखरुद्दीन, चांद सिद्दीकी के अलावे आयोजन कमेटी के अध्यक्ष फिरोज आलम उर्फ लल्लू, उपाध्यक्ष राजू आलम व अन्य काफी सक्रिय नजर आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है