गलगलिया. ईद उल अजहा यानी (बकरीद) की नमाज सोमवार को गलागलिया सहित आसपास के लोगों ने नमाज अदा की लोगों ने बकरीद के मौके पर ख़ुदा से मुल्क में अमन चैन की दुआएं भी मांगी गलगलिया के लकड़ी डिपू ,भातगॉव ,बड़ा बासमुनी छोटा बासमुनि ,ठीकाटोली बक्सरभिट्ठा जगह नमाज अदा की सुबह होते ही लोगों ने नहा धोकर कर साफ व नए कपड़ा पहन कर नमाज पढ़ी. साथ ही एक-दूसरे को मुबारक लोगों ने नमाज अदा की है. ईद-उल-अजहा की नमाज सभी लोगों ने घर पर ही पढ़कर एक-दूसरे को मुबारकबाद दी है. गलागलिया थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने बकरीद के एक दिन पूर्व फ्लैग मार्च निकाल कर लोगो को शांतिपूर्ण नमाज अदा व पर्व मनाने की अपील की गई थी. गलगलिया थाना क्षेत्र के सभी जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था जिससे शांतिपूर्ण तरीके से पर्व संपन्न हुआ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है