ईद आज, बाजारों में देर रात तक रही लोगों की भीड़
जिले में ईद उल फितर का पर्व आज हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. बुधवार की शाम चांद का दिदार होने के बाद ईद आज मनाने का एलान किया गया.
फोटो 14, ईद को ले सेवई की खरीदारी करते लोगफोटो 15, ईद को ले बाजार में चल पहल
किशनगंज.जिले में ईद उल फितर का पर्व आज हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. बुधवार की शाम चांद का दिदार होने के बाद ईद आज मनाने का एलान किया गया. गुरुवार को जिले में ईद मुबारक मनाई जायेगी. ईद की नमाज अता करने के लिए ईदगाहों को साफ सुथरा कर सजाया गया है. वहीं बाजारों में भी ईद को लेकर लोग जमकर खरीदारी कर रहे है. मालूम हो कि ईद उल फिर मुसलमानों का सबसे पवित्र त्योहार है जो रमजान के 30 राजे रखने के बाद मनाया जाता है. ईद को लेकर जहां लोगों में खुशी का माहौल है वहीं जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये है. ईद को लेकर शहर के विभिन्न बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. किशनगंज शहर के नेमीचंद रोड, गुदरी बाजार, फल चौक, सौदागर पट्टी रोड, चूड़ीपट्टी, पश्चिम पाली के बाजार में देर रात तक चहल-पहल का माहौल देखा जा रहा है. यहां लोग देर रात तक खरीदारी करते नजर आ रहे है. खास कर सेवई की दुकानों में खरीदारों की भारी भीड़ देखी जा रही है. ईद के एक दिन पहले देर रात तक खाने पीने के भी स्टॉल खुले रहे. ईद की तैयारियां पूरी करने में लोग जुट गए हैं. बाजारों में खासी रौनक देखी जा रही है. कपड़े हो या फिर मिठाईयों की लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. ईद का उत्साह लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. बच्चे टोपी तो महिलाएं रंग-बिरंगी चूड़ियां,कपड़े खरीदने मे जुटीं हैं. वहीं ईद पर मुंह मीठा करने के लिए लोग सेवइयां खरीदने में जुटे हैं. हर किसी को ईद का इंतजार है. वहीं ईदगाह कमेटियों द्वारा ईद की नमाज अता करने के लिए खास इंतजाम किये गये है.