आग लगने से आठ मवेशियों की मौत, लाखों की संपत्ति का नुकसान
पोठिया. थाना क्षेत्र के बोटलाभीटा गांव में बीती रात लगी आग से चार घर सहित छह मवेशी व दो बकरी की झुलसने से मौत हो गई है. आग की कहर से लाखो की संपत्ति की बर्बादी हुई है.
पोठिया. थाना क्षेत्र के बोटलाभीटा गांव में बीती रात लगी आग से चार घर सहित छह मवेशी व दो बकरी की झुलसने से मौत हो गई है. आग की कहर से लाखो की संपत्ति की बर्बादी हुई है. गुरुवार आधी रात को पोठिया थाना क्षेत्र के टिप्पीझाड़ी पंचायत स्थित बोटलाभीटा गांव में अफरा-तफरी मच गयी.जब ग्रामीणों ने जमालुद्दीन के घर से आग की उठती चिंगारी को देखा तो लोग वहां जुट गये. ग्रामीणों के अनुसार आग इतनी भयावह थी कि आग बुझाने का प्रयास सफल नहीं हो पा रहा था. पोठिया थानाध्यक्ष निशाकान्त कुमार को आग लगने की सूचना दी गई.सूचना मिलते ही अग्निशमन के बीरेंद्र कुमार अग्निशमन दस्ता दल बाहन के अग्निशमन की बाहन मौके पर पहुंचकर आग पर बड़ी मुश्किल के बाद काबू पाया गया.लेकिन तब तक जमालुद्दीन के आठ मवेशी दो गाय, दो बछड़े, दो बैल व दो बकरियां आग से झुलसकर मर गयी. इस प्रकार मो जमालुदीन, नाजीर, सलीम तथा ताजुन निशा का घर जलकर स्वाहा हो गया था. ग्रामीणों ने कहा कि आग से सर्वाधिक क्षति मो जमालुदीन का हुई हैं.जबकि शेष लोगों का आंशिक रूप से क्षति पहुंची है.जिसमें छह मवेशी सहित बस्त्र,बर्तन, फनीचर सहित घर के अन्य समान शामिल हैं. इधर मौके पर पीड़ित परिवारों का जायजा लेने स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर शुक्रवार को पहुंचे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है