आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म व हत्या का मामला दर्ज, आरोपित गिरफ्तार

आठ साल की एक छोटी सी बच्ची के साथ खेलने वाले निकट संबंधी ने ही उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया और फिर उसकी हत्या कर उसके शव को फेंक दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 8:16 PM

पोठिया. पोठिया थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्ते को शर्मसार करने वाली हैवानियत की एक घटना सामने आई है. 8 साल की एक छोटी सी बच्ची के साथ खेलने वाले निकटसंबंधी ने ही उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया और फिर उसकी हत्या कर उसके शव को चाय बागान के ड्रेन बांस झाड़ी के समीप जा फेंका.पोठिया पुलिस शनिवार को इस जघन्य घटना की जानकारी दी. प्राप्त जानकारी अनुसार 8 वर्षीय बच्ची अपने नाना नानी के घर शेखपुरा गांव सारोगोरा पंचायत में पिछले 3 वर्षों से रहती थी. बच्ची के माता पिता दूसेर राज्य में रहकर मजदूरी का काम करते हैं. इसी बीच गुरुवार से उक्त नाबालिग 8 वर्षीय बच्ची घर से लापता थी.स्वजनो के द्वारा बच्ची की खोजबीन की जा रही थी,जहां शनिवार सुबह गांव वालों व स्वजनो को बच्ची के तकरीबन 21 निकट संबंधी पर शक हुआ,जहां गांव वालों ने जब युवक से पूछताछ की तो युवक ने गांव वालों को घटना स्थल पर ले जाकर बच्ची के शव को दिखाया.जिसके बाद स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मुदस्सिर नजर ने घटना की जानकारी पोठिया थानाध्यक्ष निशाकान्त कुमार को दी,सूचना मिलते ही पोठिया थानाध्यक्ष निशाकान्त कुमार दल – बल के साथ मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया है. इधर प्रत्यक्षदर्शियों ने दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या होने की आशंका जाहिर की है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ-टू मंगलेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और तफ्तीश शुरु कर शव को कब्जे में ले लिया. वहीं एफएसएल टीम भी घटनास्थल से कई साक्ष्य इकठ्ठा कर जांच के लिए प्रयोगशाला ले गयी है. वहीं पुलिस ने बच्ची के निकट संबंधी पर बच्ची को अपहरण, रेप, हत्या व पोक्सो एक्ट के तहत पोठिया थाना कांड संख्या 374/24 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वही ठाकुरगंज एसडीपीओ मंगलेश कुमार ने कहा कि बच्ची की हत्या कर शव फेंका गया है.एफएसएल टीम से भी घटनास्थल की जांच की जांच कराई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version