बालू लदे डंपर की ठोकर से बुजुर्ग घायल, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

मस्तान चौक नियाज नरसिंह होम के सामने लगे बेरीकेट के कारण सड़क की चौड़ाई कम हो गयी है जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 8:24 PM

ठाकुरगंज. बालू लदे ट्रक से हुई सड़क दुर्घटना के बाद ठाकुरगंज मुख्य पथ घंटो जाम रहा. मामला शनिवार को मस्तान चोक के समीप एक डम्पर के चपेट में आकार एक बुजुर्ग के घायल होने का है. घटनाक्रम के बाबत बताया जाता है कि मस्तान चौक नियाज नरसिंह होम के सामने लगे बेरीकेट के कारण सड़क की चौड़ाई कम हो गयी है जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. यहीं बालू लदे डम्पर की चपेट में आने से सड़क किनारे खड़े एक बुजुर्ग बुरी तरह जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहम्मद जलील जो ट्यूबेल मिस्त्री का काम करता था वह नियाज नर्सिंग होम के सामने खड़ा था वहां नर्सिंग होम के द्वारा लगाए गए बेरीकेट के कारण सड़क की चौड़ाई कम हो गई है जिसके कारण वह ट्रक के चपेट में आ गया. तुरंत ही इलाज के लिए उसे आनन फानन में लोगों ने नियाज़ नर्सिंग होने में एडमिट कराया , लेकिन घायल की नाजुक स्थिति को देख उसे सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया. वहीं घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने मेन रोड को जामकर विरोध प्रदर्शन किया. लगभग दो घंटे तक चले जाम के बाद नप ईओ सह प्रशिक्षु आईएएस प्रदुम्न सिंह यादव , बीडीओ अहमर अब्दाली और थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी ने लोगो को समझाया लेकिन लोगों ने शहर में तुरन्त नो इंट्री लागू करने की मांग की जिससे लोगो को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक शहर में नो इंट्री को लेकर प्रशासनिक महकमे में चर्चा जारी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version