दुष्कर्म के 15 दिन बाद बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान हुई मौत

विगत 22 जनवरी को स्थानीय दो बदमाशों ने इसी गांव की रहने वाली एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म किया. घटना के 15 दिन बाद शुक्रवार को सदर अस्पताल लखीसराय में इलाज के दौरान पीड़ित वृद्ध महिला की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 11:38 PM

दोनों आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल

लखीसराय/सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाबगंज गांव में विगत 22 जनवरी को स्थानीय दो बदमाशों ने इसी गांव की रहने वाली एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म किया. घटना के 15 दिन बाद शुक्रवार को सदर अस्पताल लखीसराय में इलाज के दौरान पीड़ित वृद्ध महिला की मौत हो गयी. सूचना के बाद एसपी अजय कुमार एवं एसडीपीओ शिवम कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. बता दें नवाबगंज-धनौरी सड़क पर 22 जनवरी की रात एक वृद्ध दंपत्ति के किराना दुकान से 70 वर्षीय वृद्ध महिला को खींच कर खेत ले जाने के बाद सामूहिक दुष्कर्म किया गया. घटना की रात वृद्ध दंपत्ति के दुकान में पहुंचकर सिगरेट व गुटखा की मांग की. देर रात होने की वजह से वृद्ध महिला ने सामग्री देने व दुकान खोलने से मना कर दिया. जिसके बाद बदमाशों ने उसके घर के पीछे से प्रवेश कर वृद्ध महिला को खींचते हुए अपने साथ पास ही खेत में लगे बोरिंग के पास ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया था.

मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों के सहयोग से घटना में शामिल दो आरोपी विलास यादव के पुत्र विशाल यादव और इसी गांव के सदानंद यादव उर्फ बुच्चु यादव के पुत्र सौरव यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं पीड़िता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से उसकी हालत को बिगड़ती देख उसे पटना रेफर किया गया था. विगत कुछ दिन पूर्व ही वह पटना से इलाज कराकर सदर अस्पताल लौटी थी तथा सदर अस्पताल में ही इलाजरत थी. शुक्रवार को इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में एसपी अजय कुमार ने बताया कि वृद्ध की मौत इलाज के दौरान हो गयी है. अब मामले में सुपरविजन के दौरान हत्या का भी मामला शामिल किया जायेगा. वहीं मामले में स्पीडी ट्रायल चलाकर गिरफ्तार दोनों आरोपी युवकों को सख्त से सख्त सजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version