करंट लगने से बिजली मिस्त्री घायल

किशनगंज प्रखंड के टेउसा पंचायत अंतर्गत बालिचुक्का गांव में ट्रांसफार्मर में काम कर रहा बिजली मिस्त्री करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 8:13 PM

किशनगंज.किशनगंज प्रखंड के टेउसा पंचायत अंतर्गत बालिचुक्का गांव में ट्रांसफार्मर में काम कर रहा बिजली मिस्त्री करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने बिजली मिस्त्री को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. मिली जानकारी के मुताबिक बालिचुक्का गांव में बिजली मिस्त्री शाहनवाज आलम 11000 वोल्ट के करंट सप्लाई ट्रांसफार्मर पर चढ़कर बिना बिजली काटे कार्य कर रहा था. इस बीच बिजली का तार अचानक टूटने से बिजली मिस्त्री शाहनवाज आलम करंट की चपेट में आ गया. बिजली की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री शाहनवाज आलम का आधा शरीर बुरी तरह झुलस गया. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बिजली विभाग कार्यालय में सूचना देकर बिजली कटवाया उसके बाद बिजली मिस्त्री शाहनवाज आलम को घटना के तुरंत बाद ही सदर अस्पताल में भर्ती करवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version