बेसरबाटी- पिपरीथान चुरली में पांच दिनों से बिजली गुल रहने से नाराज ग्रामीणों ने गलगलिया-अररिया 327 ई किया जाम, आवागमन बाधित
बेसरबाटी पिपरीथान चुरली के ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति बहाल नही होने विरोध में गलगलिया -अररिया एनएच 327 ई को जाम कर दिया.
गलगलिया.बेसरबाटी पिपरीथान चुरली के ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति बहाल नही होने विरोध में शुक्रवार की सुबह गलगलिया -अररिया एनएच 327 ई को पिपरिथान के समीप घंटो जाम कर दिया. विगत पांच दिनों से बिजली नही रहने ग्रामीणों में आक्रोश है.
परेशान सैकड़ो की संख्या में महिला व पुरुषों ने हाईवे को जाम कर दिया. जाम लगने से वाहनों की दोनों तरफ लंबी-लंबी कतारें लग गई. जाम लगने की खबर सुनते ही कुर्लिकोट थाने की पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा कड़ी मशक्कत के बाद कुर्लिकोट पुलिस के अधिकारियों ने जाम खुलवाने की कोशिश पुलिस अधिकारी ने बिजली विभाग के अधिकारी से बात कर 2 घंटे के अंदर विद्युत सेवा बहाल करने की बात कर जाम को हटवाया लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बिजली विभाग की मनमाने तौर पर बीते पांच दिनों से बिजली नही रहने के चलते न केवल लोगों के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि पानी सप्लाई की व्यबस्था भी पूरी तरह चौपट हो चुकी है. बच्चों का पढ़ाई लिखाई बर्बाद हो गया.लोगों ने बताया कि विद्युत व्यवस्था में आए दिन फॉल्ट होने से ही विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है. लोगों का सब्र तब टूट गया जब शहरी क्षेत्रों को बिजली आपूर्ति कर दी गई थी जबकि ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति नहीं की गई. लोगों ने बिजली विभाग के विरूद्ध नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया.
बारिश में अक्सर रहती है बिजली गुल
बारिश के दौरान होने वाली ‘बिजली गुल’ की समस्या कोई नई बात नहीं है. लेकिन पिछले पांच दिनों से शहरी क्षेत्रों के साथ- साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल रहने का सिलसिला जारी है. ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर अंधेरे में रात गुजारनी पड़ती है. बार-बार बिजली गुल होने से बिजली उपकरण खराब हो रहे हैं और उपभोक्ताओं को आर्थिक नुकसान हो रहा है. बिजली का भारी भरकम बिल भरने के बावजूद मानसिक, आर्थिक और शारीरिक कष्ट झेलना पड़ रहा है. शिकायत के बाद भी संज्ञान लेने को तैयार नहीं है. ऐसे में उपभोक्ताओं में नाराजगी व्याप्त है.धीरे-धीरे बहाल हो रही है विद्युत सेवा
क्षेत्र में धीरे-धीरे विद्युत सेवा बहाल हो रही है जिस क्षेत्र की विद्युत फोल्ड जैसे ठीक हो रहा है उसे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल की जा रही है जिला प्रशासन ने भी आम जनता से आगरा किया है कि इस आपदा में विद्युत विभाग का सथ दे क्योंकि 24 घंटे विद्युत विभाग के कर्मी विद्युत बहाल करने में लगे हुए हैंक्या कहते है कार्यपालक अभियंता
बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता बहादुरगंज चंद्र मोहन झा ने बताया कि 17 और 18 तारीख को भारी बारिश और वज्रपात के कारण जिले के किशनगंज ग्रिड से ठाकुरगंज के बीच सैकड़ों की संख्या में इंसुलेटर खराब हो गये थे. बिजली विभाग के कर्मी दिन रात मेहनत कर उन सभी इंसुलेटर को बदलकर नए लगाए. इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है कुछ क्षेत्र में अत्यधिक क्षति होने के कारण अब तक बिजली नहीं पहुंच पाई है, रात तक सभी क्षेत्रों में पूर्व की भांति विद्युत आपूर्ति सुचारू हो जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है