भीषण गर्मी में बिजली की आंख् मिचौली से उपभोक्ता त्रस्त
जिले के लोग भीषण गर्मी व गर्म पछुआ हवाओं के झोंकों से झुलस रहे हैं. महीने के शुरुआती हफ्ते में जिले में हुई हल्की बारिश के बाद लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी. लेकिन बीते एक हफ्ते से मौसम का तेवर अचानक बदल चुका है.
किशनगंज. जिले के लोग भीषण गर्मी व गर्म पछुआ हवाओं के झोंकों से झुलस रहे हैं. महीने के शुरुआती हफ्ते में जिले में हुई हल्की बारिश के बाद लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी. लेकिन बीते एक हफ्ते से मौसम का तेवर अचानक बदल चुका है. बारिश की जगह आसमान से आग बरस रहे हैं. इस बीच किशनगंज जिले के अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. सूरज निकलते ही जिले में बढ़ते तापमान को देखकर ऐसा लग रहा है कि आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं. ऊपर से बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के मनमाने रवैये से किशनगंज शहर के डुमरिया वार्ड नंबर 30 के लोगों में आक्रोश है. भले ही बिजली विभाग जिले में 22 घंटे बिजली देने का दावा करता है. लेकिन जमीनी हकीकत तो कुछ और बयां करती है. डुमरिया वार्ड नंबर 30 में शाम होते ही बिजली की लुकाछिपी चालू हो जाता है. डुमरिया में बिजली ट्रिपिंग व फैज उड़ जाने के कारण लोगों को रात-रात भर बिजली नहीं मिल पाती है. लोग सारी रात उमस भरी गर्मी में बिना बिजली के बच्चे व बुजुर्ग को रात जाग कर गुजरनी पड़ती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है