ट्रांसफर्मर जलने से पिछले 72 घंटों से पौआखाली बाजार में विद्युत आपूर्ति बाधित
ट्रांसफार्मर जलने के कारण पिछले 72 घंटो से पौआखाली नगर बाजार की एक बड़ी आबादी अंधेरे में है.
पौआखाली. ट्रांसफार्मर जलने के कारण पिछले 72 घंटो से पौआखाली नगर बाजार की एक बड़ी आबादी अंधेरे में है. हालांकि नए ट्रांसफार्मर की व्यवस्था हो चुकी है और आज ही संभवतः विभागीय कर्मियों के द्वारा जले हुए ट्रांसफार्मर के स्थान पर नए ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति बहाल कर दिए जाने की बात कही गई है. नगर के वार्ड संख्या आठ स्थित रसिया रोड में कब्रिस्तान के समीप लगे हुए 200 केबीए वाला ट्रांसफार्मर बीते तीन दिनों पूर्व बज्रपात के चपेट में आकर जल गया है और जिस वजह से हनुमान मंदिर चौक और उसके आसपास, चूड़ीपट्टी, फुलबाड़ी, गुदड़ी बाजार, लोहारपट्टी आदि स्थानों में उपभोक्ताओं के घरों में बिजली आपूर्ति ठप है. बिजली आपूर्ति बाधित रहने से उपभोक्ताओं की परेशानियां बढ़ी हुई है. घर से लेकर दुकान प्रतिष्ठान तक में अंधेरा छाया है. लोग कैंडल जलाकर किसी तरह से अपना कामकाज संभाल रहे हैं. आपूर्ति बाधित रहने से इनवर्टर भी ठप है और लोग मोबाइल चार्ज करने तक के लिए इधर उधर भटक रहे हैं. सबसे बड़ी परेशानी मोटर नही चलने से पानी की समस्या खड़ी हो चुकी है. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है