14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलगलिया में 21 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से ग्रामीणों में आक्रोश,गर्मी से लोग बेहाल

ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र सहित गलगलिया में बुधवार की शाम 6:00 से लेकर 21 घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रही. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त रहा.

गलगलिया(किशनगंज). ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र सहित गलगलिया में बुधवार की शाम 6:00 से लेकर 21 घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रही. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त रहा.

बिजली नहीं रहने से जियो का नेटवर्क भी गायब रहता है जिससे लोग और परेशान हो जाते है. आलम तो यह हो गया है की लोग जिओ के सिम चालने से परहेज कर रहे है. मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने बताया कि इस उमस भरी गर्मी के कारण लोगो का जीना मोहाल हो गया है. और अक्सर बिजली गुल रहती है. यहां बिजली नहीं के बराबर मिलती है अक्सर रात में भी बिजली काट ली जाती है. अगर पावर कट से लोगों को राहत नहीं मिलेगी तो अब सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया जायेगा.

बिजली की आंख मिचौली ने लोगों को परेशान कर दिया है.पिछले तीन महीने से विद्युत व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गई है. रोज कहीं न कहीं बिजली गुल हो रहती है.कहने को तो विभाग के द्वारा उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराना है.24 घण्टे बिजली उपलब्ध कराने की बात कह सरकार की पीठ थपथपाते नजर आए.लेकिन फिर वहीं ढाक के तीन पात वाली कहावत से गलगालिया की जनता त्रस्त है. यह मामला केवल गलगालिया का नहीं बल्कि पूरे प्रखंड में गर्मी आते ही बिजली कट की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिससे भीषण गर्मी में लोगों के पास विभाग और सरकार को कोसने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है.

क्या कहते है सहायक अभियंता

बिजली विभाग के सहायक अभियंता देवेंद्र प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ठाकुरगंज में आई तेज आंधी तूफान के वजह से जगह- जगह तार क्षतिग्रस्त होने के कारण रात भर काम होने के बाद शाम तक आपूर्ति चालू हो पाई है छतरगाछ तो कभी खरखरी में बिजली फॉल्ट होने के कारण अक्सर लोगो को बिजली की दिक्कत हो जाती है. किशनगंज ग्रिड के द्वारा चुरली पावर हाउस की दूरी लगभग 55 से 60 किलोमीटर है आए दिन कभी न कभी बीच में फाल्ट हो ही जाता हैं जिससे ही बिजली आपूर्ति थोड़ी देर के लिए बंद होती है. उसके बाद चालू हो जाती है. किशनगंज से अभी बिजली कम मिल रही है जिस करना लोड सेडिंग करके बिजली आपूर्ति की जाती है और ऊपर से भी लोड सेडिंग कर दिया गया है. और 10 दिन की बात है उसके बाद स्थिति सामान्य हो जायगी. शाम के समय लोड बढ़ जाता है जिसके कारण बिजली आपूर्ति लोड सीडिंग करके दी जाती है. बहुत जल्द ठाकुरगंज पावर हाउस बनकर तैयार हो जाएगा तो इस क्षेत्र के लोगों को बिजली की समस्या से नहीं जूझना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें