आठ बजे से 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

किशनगंज शहर के कुछ क्षेत्रों में नए केबल बिछाने के कार्य को लेकर रविवार की सुबह तीन घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. सुबह आठ बजे से 11 बजे तक कुल तीन घंटे विद्युत बाधित रहेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 9:58 PM

किशनगंज.शहर के कुछ क्षेत्रों में नए केबल बिछाने के कार्य को लेकर रविवार की सुबह तीन घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. मिली जानकारी के अनुसार सुबह आठ बजे से 11 बजे तक कुल तीन घंटे विद्युत बाधित रहेगी. शहर में नई केवल बिछाने का कार्य चलने के कारण शहर के फरिंगगोला, दिलावरगंज, ततमाटोली और चौहान बस्ती में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. यह जानकारी विधुत विभाग के कनीय विद्युत अभियंता दीपक कुमार ने दी.

पोठिया प्रखंड में विद्यालय से 13 गुरूजी मिले गायब, वेतन रोकने का निर्देश

किशनगंज.जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पोठिया प्रखंड के विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले 13 शिक्षकों का वेतन कटौती का निर्देश दिया है. सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटे जाने का निर्देश दिया गया है. डीईओ के द्वारा इससे संबंधित पत्र भी जारी किया गया है. डीईओ मोतिउर रहमान के निर्देश पर शुक्रवार को पोठिया प्रखंड के बीईओ के द्वारा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के दौरान प्रखंड के दो विद्यालयों के शिक्षक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित मिले. जिसकी रिपोर्ट डीईओ को सौंपी गई थी. इसमें एक ही विद्यालय के नौ शिक्षक व एक विद्यालय के तीन शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटे जाने का निर्देश दिया गया है.

मानसिक रोगियों के लिए निशुल्क शिविर का होगा आयोजन

किशनगंज.टाइड ट्रस्ट संस्था के द्वारा जिले के ठाकुरगंज स्थित शिशु विद्या निकेतन में रविवार को मानसिक रोगियों के लिए निःशुल्क जांच शिविर लगाया जाएगा.इस आशय की जानकारी संस्था के अभिनव मोदी ने देते हुए बताया कि संस्था लगातार जिला में कई जगहों पर मानसिक रोगियों के लिए निःशुल्क जांच शिविर लगाती रही है.

विधायक ने अग्निपीड़ितों के बीच बांटे किचेन सेट

कोचाधामन.कोचाधामन विधायक हाजी इजहार असफी की ओर से पूर्णियां जिले के अमौर प्रखंड के खाड़ी बसोल गांव में अग्नि पीड़ितों के बीच खाद्य सामग्री के साथ किचन सेट का वितरण किया गया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अग्नि पीड़ितों की मदद करना पुण्य का कार्य है जिससे जहां तक हो अग्नि पीड़ितों की मदद के लिए आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीते दिनों आग लगी में ब खाड़ी बसोल गांव में लाखों की आर्थिक क्षति हुई है तथा आठ सौ से अधिक लोग बेघर हो गए है. लोग खुले आसमान में रहने को विवश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version