शहर में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
शहर में शुक्रवार को 33/11 केवीए में मेंटेंस को लेकर सभी 11 केवीए जिसमें फीडर नंबर 1 से 6 बंद रहेंगे. इसे लेकर सुबह 5 बजे से 9 बजे तक कुल चार घंटा विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगीं.
किशनगंज.शहर में शुक्रवार को 33/11 केवीए में मेंटेंस को लेकर सभी 11 केवीए जिसमें फीडर नंबर 1 से 6 बंद रहेंगे. इसे लेकर सुबह 5 बजे से 9 बजे तक कुल चार घंटा विद्यु आपूर्ति बाधित रहेगीं. मिली जानकारी के अनुसार शहर के पश्चिमपाली, लाइनपाड़ा, उत्तरपाली, चूड़ीपट्टी, रुईधासा, हलीम चौक, लहरा चौक, सफा नगर, मिलनपल्ली, पुराना खगड़ा व रामपुर में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. इस आशय की जानकारी विद्युत विभाग ने दी है.
सांसद ने की एम्स की मांग
किशनगंज.सांसद डॉ जावेद आजाद आज़ाद ने सदन में नियम 377 के अंतर्गत बहुआयामी गरीबी सूचकांक (एमपीआई) के रिपोर्ट अनुसार किशनगंज जिला में एम्स की स्थापना की मांग की. रिपोर्ट में कहा गया है कि किशनगंज बिहार का सबसे गरीब जिला है, जिसकी 64.75% आबादी गरीबी में रहती है. 2022 में केंद्रीय भूजल बोर्ड और भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें संकेत दिया गया कि किशनगंज सहित बिहार के नौ जिलों में भूजल में यूरेनियम की मात्रा डब्लूएचओ द्वारा निर्धारित सीमा से अधिक है. यूरेनियम-दूषित पानी के सेवन से कैंसर एवं किडनी के रोग से बहुत बड़ी तादाद में लोग बीमार हो रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है