18.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसआई लाल मोहर सिंह को सेवानिवृति पर दी गयी भावभीनी विदाई

पौआखाली थाना में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थापित रहे लाल मोहर सिंह सेवानिवृत हो गए हैं. सेवानिवृत होने पर शुक्रवार की शाम थाना परिसर में पुलिसकर्मियों ने विदाई सह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया.

फोटो 1 पौआखाली थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा व अन्य पौआखाली: पौआखाली थाना में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थापित रहे लाल मोहर सिंह सेवानिवृत हो गए हैं. सेवानिवृत होने पर शुक्रवार की शाम थाना परिसर में पुलिसकर्मियों ने विदाई सह सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर उनके लिए स्वस्थ सुखमय एवं मंगलमय जीवन की कामना की है. सेवानिवृत पुलिस पदाधिकारी को थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवम कर्मियों ने केक काटकर मुंह मीठा कराया और फूल माला पहनाकर अंगवस्त्र और श्रीमद भागवत गीता का पवित्र पुस्तक भेंट किया. इस दौरान सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मीगण भावुक नजर आए. सेवानिवृत पुलिस पदाधिकारी लाल मोहर सिंह ने कहा कि देखते ही देखते वक्त कैसे गुजर गया पता ही नही चला, मैं सेवा से भले ही निवृत हो चुका हूं किंतु मेरे अंदर फर्ज और सेवा भावना हमेशा के लिए जीवित रहेगा. पूरे सेवाकाल के दौरान मुझे जिन जिन पुलिस पदाधिकारियों, जवानों एवम कर्मियों के साथ कर्तव्य निभाने व सानिध्य का अवसर प्राप्त हुआ मैं उन सभी का प्रेम स्नेह सानिध्य एवम मार्गदर्शन अपने साथ लेकर जा रहा हूं. वहीं थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि यह क्षण काफी भावुक करने वाला है किंतु नौकरी पेशा में सेवानिवृति का पड़ाव जीवन का एक अहम हिस्सा है इसके बाद व्यक्ति को स्वयं तथा परिवार नाते रिश्तेदार आध्यात्म आदि के साथ भरपूर समय व्यतीत करने का अवसर प्राप्त होता है. सब इंस्पेक्टर लाल मोहर सिंह का कार्यकाल बेहतर तो रहा ही साथ ही उनसे हमसभी को मार्गदर्शन भी प्राप्त होते रहा है. इस मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक अंगद कुमार प्रसाद, सरोज कुमार सिंह, महेंद्र सिंह, परि0 पुअनि महिमा कुमारी सहित सभी अन्य सभी पुलिस कर्मीगण मौजूद थें. फोटो:

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें