19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समारोह आयोजित कर शिक्षक को दी गयी भावभीनी विदाई

जिले के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय हारीभीठा में सेवानिवृत्ति पर प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार हरिजन को विद्यालय परिवार द्वारा बुधवार को आयोजित समारोह में उन्हें भावभीनी विदाई दी गई.

किशनगंज.जिले के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय हारीभीठा में सेवानिवृत्ति पर प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार हरिजन को विद्यालय परिवार द्वारा बुधवार को आयोजित विदाई समारोह में उन्हें भावभीनी विदाई दी गई.विद्यालय परिवार के बीच शिक्षक महेंद्र कुमार हरिजन ने जब अपने 38 वर्षों के सेवा का खट्टा-मीठा अनुभव साझा किया तो सबकी आंखे नम हो गईं. महेंद्र कुमार हरिजन ने 2012 में हारीभीठा में योगदान किया और बुधवार को सेवानिवृत हो गए.लगभग चार दशक के उनके सेवाकाल को शिद्दत से याद किया जाएगा.इस अवसर पर शिक्षक अभिराम कुमार,वली आजम,तेज नारायण सिंह,कौरव कुमार दास, परमेश्वर कुमार, मो.कासिम,सहदेव प्रसाद गणेश,अंजार आलम,शक्ति कुमार सिन्हा,रंजन कुमार सिंह,शिव कुमार,अंजू यादव,महजबी प्रवीण, निलूफर सुल्ताना,बॉबी कुमारी दास,नैमूल हक सहित काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे.शिक्षकों ने अपने संबोधन में कहा कि एक योग्य शिक्षक शांत,सौम्य,मृदुभाषी व संतमत के अनुयायी के रूप वे सबके चहेते बने रहे.उनका कार्यकाल शानदार रहा आगे के जीवन में भी वो अपने समाज और परिवार के लिए बेहतर करेंगे.अपने रिटायर्ड शिक्षक को सबने फूल-मालाओं से लाद दिया और उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें