संगठन को मजबूत करने पर दिया बल

जदयू. हिम्मतनगर पंचायत कार्यकारिणी की बैठक पंचायत अध्यक्ष सह समिति प्रतिनिधि सज्जाद आलम की अध्यक्षता में पिपला हाट में हुई

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 11:42 PM
an image

कोचाधामन जदयू. हिम्मतनगर पंचायत कार्यकारिणी की बैठक पंचायत अध्यक्ष सह समिति प्रतिनिधि सज्जाद आलम की अध्यक्षता में पिपला हाट में हुई. जिसमें जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, कोचाधामन विधानसभा प्रभारी सह प्रदेश महासचिव नौशाद आलम सहित सभी कार्यकारिणी सदस्य शामिल हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी संगठन को पंचायत से लेकर बुथ स्तर तक सशक्त व मजबूत करना है. विधानसभा प्रभारी नौशाद आलम ने पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. साथ ही उन्होंने हिम्मतनगर पंचायत में अपने विधायक काल में कराए गए कार्यों को याद दिलाया. उन्होंने आगे कहा कि मैंने विकास के साथ साथ जनता की दुख मुसीबत में सेवा की है,उनका आंसूं पूछने का काम किया है. इस पंचायत के कई लोगों का डेड बॉडी गुरगांव, लुधियाना एवं आंध्रप्रदेश से घर लाने के साथ उनके परिजनों को मुआवजा दिलवाने का काम किया है. कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम एवं कोचाधामन विधानसभा प्रभारी का बुके देकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया. इस मौके पर पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष महजूब आलम का बुके देकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया और जीत की मुबारकबाद दिए. बैठक में मुख्य रूप से पैक्स अध्यक्ष महजूब आलम, सरपंच प्रतिनिधि तैमूर आलम, मुखिया प्रतिनिधि पीकेश कुमार, अबसार आलम, नाहिद अंजर, अफ़ज़ल हुसैन सहित अन्य कई दर्जन कार्यकर्ता बैठक में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version