किसान गोष्ठी में जैविक खेती पर दिया गया बल
पोठिया ब्लॉक के धोबीडांगा गांव में नवा भारत फर्टिलाइजर एलएलपी कंपनी के द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया.
पोठिया.पोठिया ब्लॉक के धोबीडांगा गांव में नवा भारत फर्टिलाइजर एलएलपी कंपनी के द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कंपनी के एग्रीकल्चरल अफसर मिस्टर आमिर हुसैन, एजीएम एके सेठी, एएमडीओ राजेश सिंह, टीम मैनेजर भारद्वाज और उनके सहयोगी कुमार जायसवाल ने किया. गोष्ठी में किसानों को जैविक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. बताया गया जैविक खेती करने से हमारे खेतो की उपजाऊ क्षमता बनी रहती है और फसल की गुणवत्ता बनी रहती है. और कम लागत भी लगता है और कम लागत में अधिक से अधिक उत्पादन एक मात्र जैविक खेती से ही किसानों को मिल सकता है. और साथ ही साथ रासायनिक उर्वरकों से होने वाला नुकसान के बारे में भी बताया गया कि रासायनिक उर्वरकों का उपयोग करने से हमारी मिट्टी सख्त हो रही है और हमारे स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा है. यथा संभव जैविक खाद का ही ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें. गोष्ठी मे मौजुद किसान अब्दुल कुद्दूस, अब्दुल ओहिद, एमडी यासीन, अबू बकर और मोजिबुर रहमान आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है