उमिव सरायकुड़ी की जमीन पर अतिक्रमण, सीओ व थानाध्यक्ष ने निर्माण कार्य पर लगायी रोक

ठाकुरगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत भौलमारा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरायकुड़ी के कुछ भाग पर एक स्थानीय व्यक्ति के द्वारा अतिक्रमण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 8:12 PM

पौआखाली.ठाकुरगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत भौलमारा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरायकुड़ी के कुछ भाग पर एक स्थानीय व्यक्ति के द्वारा अतिक्रमण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इसकी सूचना मिलते ही ठाकुरगंज अंचलाधिकारी सुचिता कुमारी पौआखाली थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्र के साथ उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरायकुड़ी पहुंचकर परिसर में किये जा रहे अवैध अतिक्रमण का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पाया कि अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति ने अंचल अमीन से जमीन की पैमाईश कराए बगैर ही विद्यालय परिसर की जमीन को खाते की जमीन बताकर अतिक्रमण कर रहा है. जिसके लिए अंचलाधिकारी ने उक्त व्यक्ति को जमकर फटकार लगाई और विद्यालय परिसर में अगले आदेश तक किसी भी तरह का निर्माण कार्य करने से साफ मना किया है. अंचलाधिकारी ने बताया कि उनके समझाने पर विद्यालय परिसर में अवैध निर्माण का कार्य बंद कर दिया है. दरअसल पंचायत के मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्यों ने इसकी लिखित शिकायत अंचलाधिकारी से की थी. अंचलाधिकारी के निरीक्षण में मौजूद पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य कुमार गणेश उर्फ मंटू ने मामले की हर एक पहलू के बारे में अंचलाधिकारी को अवगत कराकर समुचित कार्रवाई की मांग की है. इस कृत के लिए शिकायतकर्ताओं ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक की संलिप्तता जाहिर की है. वहीं अंचलाधिकारी सुचिता कुमारी ने निरीक्षण के क्रम में यह भी पाया कि प्रधानाध्यापक सीएल चढ़ाकर गैर हाजिर थे. जिसकी जानकारी शिक्षा विभाग को दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version