ठाकुरगंज.अतिक्रमण के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए ठाकुरगंज के कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रशिक्षु सहायक समाहर्ता प्रद्यूमन सिंह यादव ने गुरुवार को सड़को पर उतर कर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान स्टेशन रोड , थाना चौक से मदरसा चौक और बस पड़ाव से कस्टम चौक तक की सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया गया . अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी गई की भविष्य में अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बताते चले अभियान से पूर्व दो दिनों से नप प्रशासन द्वारा सड़क किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी गई थी. गुरुवार को चले अभियान में नप प्रशासनिक भवन से अस्पताल चौक तक दुकानदारों के द्वारा अपनी दुकान से आगे बढाकर रखे गये सामानों को हटाया गया. और सभी को नाली के पीछे अपने दुकान लगाने को कहा गया. जिससे सड़क पर आवागमन प्रभावित नहीं हो. उसके बाद बस पड़ाव से कस्टम चौक तक सड़क किनारे लगे सब्जी, ठेले,चौकी को जब्त करते हुए अतिक्रमण हटाते हुए सभी को चेतावनी दी गई. थाना चौक से मदरसा चौक पर स्थायी दुकान के आगे अतिक्रमण करके पक्कीकरण को भी हटाया गया. संयुक्त टीम द्वारा अस्थायी दुकानों व स्थायी दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि नप प्रशासन द्वारा सड़कों के किनारे निशान लगाकर स्थान चिन्हित किए गए हैं. उनसे ही हटकर दुकान लगाए. अन्यथा अगली बार सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर मुख्य पार्षद सिकन्दर पटेल के साथ संयुक्त टीम में एसआई दीवाकर उपाध्याय,नप अमीन संग अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है