सीएम के आगमन को ले अधिकारी किशनगंज-तैयबपुर सड़क की दशा सुधारने में जुटे
जिले की लाइफ लाइन मानी जाने वाली इस सड़क पर कभी कभार चिप्पियां लगाकर विभाग अपने कर्तव्य की इति श्री कर लेता था लेकिन मुख्यमंत्री के आने की आहट मात्र से इस सड़क पर कालीकरण का काम शुरू हो गया है.
ठाकुरगंज. प्रशासनिक मशीनरी का फोकस आमजन को राहत देने पर नहीं बल्कि वीआईपी के सामने खुद को साबित करने पर है. इसका जीता जागता उदाहरण किशनगंज – तैयबपुर ठाकुरगंज गलगलिया पथ है जो पिछले कई साल से अपने मेंटेनेंस के इंतजार में था. जिले की लाइफ लाइन मानी जाने वाली इस सड़क पर कभी कभार चिप्पियां लगाकर विभाग अपने कर्तव्य की इति श्री कर लेता था लेकिन मुख्यमंत्री के आने की आहट मात्र से इस सड़क पर कालीकरण का काम शुरू हो गया है. रात-दिन एक कर सड़क को दुरुस्त किया जा रहा है. पीडब्लूडी सूत्रों ने बताया कि पहले चरण में नूनधारा रेलवे गेट से ठाकुरगंज तक की सड़क का कालीकरण होगा , इसके बाद 51 किमी लम्बी इस सड़क पर सम्पूर्ण कालीकरन होना है. बताते चले 21 जनवरी को उनका ठाकुरगंज आना तय माना जा रहा है. जिसकी तैयारी भी प्रशासन ने शुरू कर दी है. सीएम यहां कई घोषणाओं के साथ कार्यक्रम में कई कामों का भूमिपूजन व शिलान्यास भी कर सकते हैं. इस को देखते हुए दौरे की तैयारियों में सरकारी महकमा पूरी शिद्दत से जुटा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है