ठाकुरगंज के स्कूलों में एग्जाम जारी, क्लास 2 के बच्चों की कॉपी की स्कूल में ही होगी जांच
ठाकुरगंज. ठाकुरगंज प्रखंड के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक स्कूलों में अर्द्ध वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा चल रही है. इस परीक्षा के बाद पुस्तिकाओं का केंद्रीकृत मूल्यांकन किया जाएगा. इसे लेकर राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है. एक वर्ग और 2 के छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन मूल विद्यालय में ही किया जाएगा. वर्ग 3 से 8 के छात्र-छात्राओं के साल 2024 के अर्द्ध वार्षिक मूल्यांकन के प्रश्न पत्र सह-उत्तर पुस्तिका की जांच कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर या संकुल स्तर पर किया जाएगा. दिए गए आदेश के अनुसार सीआरसी अर्थात कम्प्लेक्स रिसोर्स सेन्टर या संकुल स्तर पर मूल्यांकन काम रविवार की छुट्टी को छोड़ कर 26 सितंबर से 30 सितंबर तक नियमित रूप से किया जाएगा. प्रत्येक छात्र-छात्राओं के परिणाम को मूल्यांकन पंजी या मूल्यांकन पंजी प्रपत्र में अंकित करना है. प्रगति पत्रक में विद्यार्थियों के परिणाम को अंकित करने का काम इसी अवधि में पूरा किया जाएगा.रिसोर्स सेंटर के संचालक करेंगे मदद
निर्देश के अनुसार सभी प्रधानाध्यापक वर्ग 3 से 8 के सभी परीक्षार्थियों के प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिकाओं वर्ग वार और विषयवार मूल्यांकन कराएंगे. मूल्यांकन के लिए निर्धारित तिथि से एक दिन पहले संबंधित स्कूल कॉम्प्लेक्स के समन्वयक की निगरानी में स्कूल कॉम्प्लेक्स केंद्र पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें. इस कार्य में संबंधित सीआरसी या कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर या संकुल के संचालक आवश्यक सहयोग करेंगे.बता दें कि संकुल स्कूल के प्रधानाध्यापक ही कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर या संकुल या स्कूल-कॉम्प्लेक्स के संचालक और संकुल के विद्यालयों में मध्य स्कूल को संकुल समन्वयक नामित करने का आदेश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है