स्वच्छता में सभी को निभानी होगी सहभागिता: इंद्रदेव

देश स्तर पर स्वच्छता को लेकर व्यापक अभियान कई सालों से चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान के बाद लोगों में जागरूकता भी आई है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 9:05 PM

स्वच्छता अभियान के तहत डस्टबिन का नप अध्यक्ष ने किया वितरण

किशनगंज.देश स्तर पर स्वच्छता को लेकर व्यापक अभियान कई सालों से चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान के बाद लोगों में जागरूकता भी आई है. इसी कड़ी में नगर परिषद क्षेत्र में भी स्वच्छता को लेकर नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान द्वारा बड़ी पहल की गई है. बुधवार को नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार, वार्ड पार्षद व भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने डस्टबिन वितरण का शुभारंभ किया. इसके साथ मोबाइल पोर्टेबल सुलभ शौचालय एवं टॉयलेट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

मिली जानकारी के अनुसार स्वच्छता अभियान के तहत मोबाइल पोर्टेबल सुलभ शौचालय एवं टॉयलेट व डस्टबिन भीड़भाड वाले पूजा पंडाल समिति को उपलब्ध कराई गई. इस अवसर पर नप अध्यक्ष ने शहरवासियों व पूजा कमिटियों से अपील करते हुए कहा कि शहर को क्लीन व ग्रीन रखने में नगर परिषद का सहयोग करें. मुख्य पार्षद श्री पासवान व स्थानीय वार्ड पार्षद सुशांत गोप के द्वारा किशनगंज रूईधासा क्लब पूजा समिति के सचिव कुंदन सिंह, कमेटी सदस्य संजय सिंह, राजेश दुबे, सुशील झा को सुलभ शौचालय एवं कूड़ा दान उपलब्ध कराया. इस दौरान स्वच्छता पदाधिकारी स्वरूप, सिटी मैनेजर मनोज भारती, स्वच्छता सहायक संजीव कुमार एवं सभी नगर परिषद कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version